
Dhanteras 2024 Date: धनतेरस का त्योहार कल, खरीदारी और पूजा के लिए रहेगा बस इतने घंटे का शुभ मुहूर्त
AajTak
Dhanteras 2024 Shubh Muhurt: इस बार त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10.31 बजे आरम्भ होगी और 30 अक्टूबर को दोपहर 01.15 बजे तक रहेगी. इस बार धनतेरस पर खरीदारी और पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त रहेंगे.
Dhanteras 2024 Date: धनतेरस का त्योहार कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है. कहते हैं कि इसी दिन धनवंतरी समुद्र मंथन से अमृत कलश को लेकर अवतरित हुए थे. इन्हें देवताओं का वैद्य कहा जाता है. स्वास्थ्य रक्षा और आरोग्य के लिए इस दिन धनवंतरी की उपासना उत्तम मानी जाती है. इस दिन कुबेर महाराज की उपासना से धन, सुख, संपन्नता का वरदान मिलता है. धनतेरस के दिन लोग मूल्यवान धातुओं और नए बर्तनों की खरीदारी शुभ मानी जाती है. इस साल धनतेरस का शुभ पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
धनतेरस के दिन क्या खरीदें? (Dhanteras 2024 Date) इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने चाहिए. धनतेरस के दिन धातु के बर्तन खरीदना उत्तम होता है. अगर बर्तन पानी का हो तो यह अच्छा परिणाम देता है. इस दिन गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां घर लानी चाहिए, जिनका दिवाली पर पूजन किया जाता है. इस दिन खील बताशे, मिटटी के दीपक, कुबेर यंत्र, नई झाड़ू और धनिया खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है.
धनतेरस की पूजन विधि (Dhanteras 2024 Pujan vidhi) धनतेरस की संध्याकाल में उत्तर दिशा की ओर कुबेर और भगवान धनवंतरी की स्थापना करें. दोनों के सामने एक-एक घी का दीपक जलाएं. कुबेर को सफेद मिठाई और धनवंतरी जी को पीली मिठाई का भोग लगाएं. पहले "ॐ ह्रीं कुबेराय नमः" का जाप करें. फिर "धनवंतरी स्तोत्र" का पाठ करें. प्रसाद ग्रहण करें. पूजा के बाद दिवाली पर कुबेर को धन के स्थान पर और धनवंतरी को पूजा के स्थान पर स्थापित करें.
धनतेरस पर पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2024 Shubh Muhurt) इस बार त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10.31 बजे आरम्भ होगी और 30 अक्टूबर को दोपहर 01.15 बजे तक रहेगी. इस बार धनतेरस पर खरीदारी और पूजा के लिए कई शुभ मुहूर्त रहेंगे.
पहला मुहूर्त- धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है. इस योग में खरीदारी करना शुभ होता है. यह योग सुबह 06.31 बजे से अगले दिन सुबह 10.31 बजे तक रहेगा. खरीदारी के लिए यह मुहूर्त उत्तम है. कहते हैं कि त्रिपुष्कर योग में नई चीजों की खरीदारी से तीन गुणा वृद्धि होती है. आप इसमें सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन या जमीन खरीद सकते हैं.
दूसरा मुहूर्त- धनतेरस के दिन अभिजीत मुहूर्त भी रहने वाला है. इस दिन सुबह 11.42 बजे से दोपहर 12.27 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. आप इस मुहूर्त में भी खरीदारी कर सकते हैं. इस शुभ मुहूर्त में आप नया वाहन, नया घर, नई प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी कर सकते हैं. इस दौरान आप कोई नया कार्य भी शुरू कर सकते हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











