
Delhi bomb threat emails: दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी, स्कूलों को करने होंगे ये काम
AajTak
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि किसी भी समय स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त ई-मेल/संदेशों की समय पर जांच सुनिश्चित करें. यदि कुछ भी अवांछित नजर आता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित डीडीई (जिला/जोन) और दिल्ली पुलिस को दी जानी चाहिए.
राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद दिल्ली सरकार भी अलर्ट है. सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि दिन के किसी भी समय स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त ई-मेल/संदेशों की समय पर जांच सुनिश्चित करें.
DoE द्वारा दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों को जारी की गई एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि यदि कुछ भी संदिग्ध या अवांछित नजर आता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित डीडीई (जिला/जोन) और दिल्ली पुलिस को दी जानी चाहिए. स्कूल प्राधिकारियों को किसी भी बाधा उत्पन्न करने वाले खतरे या चुनौती की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा के संबंध में उचित उपाय शुरू करने के लिए अभिभावकों और संबंधित कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों को समय रहते सूचित करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- क्या इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली धमकी के तार? मेल ID से गहराया शक
80 से ज्यादा स्कूलों को भेजी मेल
बताते चलें कि धमकी भेजने वाले ने दिल्ली-NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों को चुना था. बम की धमकी वाला ईमेल सुबह सवा 4 बजे एक साथ भेजा गया. स्कूल खुलने से पहले इसका पता चलते ही हड़कंप मच गया. स्कूल से लेकर अभिभावकों के घर तक अराजकता और चिंता फैल गई. परेशान पैरेंट्स अपने बच्चों को लेने के लिए तुरंत स्कूल पहुंचने लगे.
दिल्ली और नोएडा में स्थानीय पुलिस को धमकी भरे ईमेल के बारे में सूचित किया गया. तुरंत स्कूल बंद करने का फैसला किया गया. धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया. स्कूलों में पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमों ने जांच की. हालांकि, किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है










