
Defender Octa: ऑफरोडिंग का बादशाह! लॉन्च हुई नई डिफेंडर ऑक्टा, 1 मीटर गहरे पानी में भी सरपट दौड़ेगी SUV
AajTak
Defender Octa में कई अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं. इसमें ऑफरोडिंग के लिए एक स्पेशल ऑक्टा मोड दिया गया है जो रोड कंडिशन के मुताबिक व्हीकल की सेटिंग को चेंज करता है. कंपनी का दावा है नई डिफेंडर ऑक्टा 1 मीटर गहरे पानी में भी आसानी से ड्राइव की जा सकती है.
लैंडरोवर ने अपने मशहूर एसयूवी डिफेंडर फैमिली में एक नए वेरिएंट Defender Octa को शामिल किया है. जो एक फोर व्हील (4x4) ड्राइव एसयूवी है. पावर और कैपेबिलिटी के मामले में नए स्टैंडर्ड को सेट करते हुए लॉन्च की गई इस एसयूवी में कंपनी ने 4.4 लीटर ट्वीन टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें कई ऐसे एडवांस फीचर्स को जगह दी गई है जो इसे और बेहतर बनाते हैं. ये एसयूवी महज 4 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्ता पकड़ने में सक्षम है.
क्या है कीमत:
6D डायनेमिक्स सस्पेंशन और भारी मॉडिफाइड चेसिस कंपोनेंट्स के साथ इस एसयूवी में एडवांस टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है. यह मॉडल जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 2.65 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, और पहले साल के दौरान एडिशन वन वेरिएंट 2.85 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा. हाई परफॉर्मेंस नई डिफेंडर ऑक्टा को आगामी 11 से 14 जुलाई तक 2024 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में पहली बार पेश किया जाएगा.
कैसा है एक्सटीरियर:
सड़क पर डिफेंडर का प्रेजेंस ही इसे सबसे अलग बनाती है. भीड़ चाहे कितनी भी हो ये SUV उन सभी से अलग दिखती है जो भी इसके आसपास होते हैं. इसका लुक और डिज़ाइन किसी एसयूवी लवर के लिए ऑई टॉनिक का काम करती है. Defender Octa में भी कंपनी ने उसी पारंपरिक डिज़ाइन शैली को जारी रखते हुए इसे थोड़ा और बोल्ड बनाया है. इसमें नए डिज़ाइन के एक्सटेंडेड व्हील आर्क, चौड़ा स्टांस, उंची राइडिंग पोजिशन, नए डिज़ाइन का बंपर दिया गया है. इसमें एक मीटर तक गहरे पानी में भी चलने की क्षमता भी है, जो किसी भी पिछले डिफेंडर मॉडल से बेहतर है.
डिफेंडर ऑक्टा की प्रेजेंस को 83.82 सेमी (33) व्यास के स्पेशल टायरों द्वारा और भी बढ़ाया गया है, जो किसी भी प्रोडक्शन डिफेंडर में लगाए गए अब तक के सबसे बड़े टायर हैं. यूनिक ग्रिल डिज़ाइन, बेहतर अंडर-बोनट एयरफ़्लो, फोर-एग्जिट एक्टिव एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ एक नया रियर बम्पर और ग्रेफाइट फ़िनिश के साथ एक एल्यूमीनियम अलॉय व्हील इस एसयूवी को नया अंदाज देता है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












