
Deepika padukone ने एक फ़ोटो में कुछ ऐसा किया चक्रासन कि दूसरी फ़ोटो में लेटी नज़र आईं, चक्कर में चाहने वाले
ABP News
दीपिका ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें से एक में तो वो चक्रासन करती दिख रही हैं तो वहीं दूसरे ही पल आराम से लेटी हुईं दिखाई दे रही हैं. ऐसे में फैंस को समझ नहीं आ रहा कि आखिर माजरा क्या है.
बॉलीवुड में एक्ट्रेस बनना है तो पहली जरूरी चीज़ है फिटनेस और आज कल की हीरोइनें इसका खास ख्याल रखती हैं. फिटनेस के दीवानों में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी शामिल है. वर्क आउट उनके डेली रूटीन का हिस्सा है जिसके बिना उनका दिन अधूरा ही माना जाता है. लेकिन अब दीपिका ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए हकीकत और उम्मीद में फर्क बता दिया है. दीपिका ने जो तस्वीरें शेयर की है उनमें से एक में तो वो चक्रासन करती दिख रही हैं तो वहीं दूसरे ही पल हकीकत से उन्होंने सामना करा दिया. दूसरी तस्वीर में दीपिका आराम से लेटी हुईं दिखाई दे रही हैं. A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)More Related News
