
CrPC Section 25: जानिए, क्या है सीआरपीसी की धारा 25?
AajTak
सीआरपीसी (CrPC) की धारा 25 (Section 25) सहायक लोक अभियोजक (Assistant Public Prosecutors) से संबंधित है. आइए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 25 (Section 25) क्या बताती है?
दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure) में अदालत (Court) और प्रशासन (Administration) से जुड़ी प्रक्रिया और उनसे जुड़े प्रावधान (Provision) मौजूद हैं. सीआरपीसी (CrPC) की धारा 25 (Section 25) सहायक लोक अभियोजक (Assistant Public Prosecutors) से संबंधित है. आइए जानते हैं कि सीआरपीसी की धारा 25 (Section 25) क्या बताती है?
सीआरपीसी की धारा 25 (CrPC Section 25) Code of Criminal Procedure यानी दंड प्रक्रिया संहिता में धारा 25 (Section 25) सहायक लोक अभियोजक (Assistant Public Prosecutors) से संबंधित है. (1) राज्य सरकार (State Government) प्रत्येक जिले में मजिस्ट्रेटों के न्यायालयों (Courts of Magistrates) में अभियोजन (prosecutions) का संचालन करने के लिए एक या अधिक सहायक लोक अभियोजक (Assistant Public Prosecutors) नियुक्त करेगी. (1क) केंद्रीय सरकार (Central Government) मजिस्ट्रेट के न्यायालय (Courts of Magistrates) में किसी मामले या किसी वर्ग के मामलों के संचालन के प्रयोजनों के लिए एक या अधिक सहायक लोक अभियोजक (Assistant Public Prosecutors) नियुक्त कर सकती है. (2) जैसा उपधारा (3) में उपबंधित है उसके सिवाय, कोई भी पुलिस अधिकारी (Police Officer) सहायक लोक अभियोजक (Assistant Public Prosecutor) के रूप में नियुक्त होने के लिए पात्र (Eligible) नहीं होगा.
(3) जहाँ कोई सहायक लोक अभियोजक (Assistant Public Prosecutor) किसी विशिष्ट मामले के प्रयोजनों (Purposes) के लिए उपलब्ध नहीं है, वहां जिला मजिस्ट्रेट (District Magistrate) किसी अन्य व्यक्ति को उस मामले का भारसाधक सहायक लोक अभियोजक (Assistant Public Prosecutor in charge) नियुक्त कर सकता है. परंतु कोई पुलिस अधिकारी (Police Officer) इस प्रकार नियुक्त नहीं किया जाएगा.
(क) यदि उसने उस अपराध के अन्वेषण (crime investigation) में कोई भाग लिया है, जिसके बारे में आयुक्त अभियोजित किया जा रहा है, या (ख) यदि वह निरीक्षक (Inspector) की रैंक (Rank) से नीचे का है.
क्या होती है सीआरपीसी (CrPC) सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में 'दंड प्रक्रिया संहिता' कहा जाता है. CrPC में 37 अध्याय (Chapter) हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं (Sections) मौजूद हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध (Crime) की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित (Victim) से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी (Accused) के संबंध में होती है. सीआरपीसी (CrPC) में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.
1974 में लागू हुई थी CrPC सीआरपीसी के लिए 1973 में कानून (Law) पारित किया गया था. इसके बाद 1 अप्रैल 1974 से दंड प्रक्रिया संहिता यानी सीआरपीसी (CrPC) देश में लागू हो गई थी. तब से अब तक CrPC में कई बार संशोधन भी किए गए है.

देश में लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव समय समय पर होते रहते हैं. सरकारें आती है और जाती हैं. पर देश के करीब हर शहर में कुछ ऐसी समस्याएं हैं जो शाश्वत हैं. जो कोई भी सरकार आए या जाए यथावत बनी रहती हैं. क्या इस बार बीएमसी से ये उम्मीद की जानी चाहिए कि मुंबई की इन समस्याओं से आम लोगों को निजात मिलेगी?

देश आज मकर संक्रांति, पोंगल और माघ बिहू जैसे महत्वपूर्ण त्योहार मना रहा है. ये त्योहार न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं बल्कि इनका समाज और राजनीति पर भी गहरा प्रभाव है. इस वीडियो में हम बात करते हैं कि क्या 2026 की चुनावी क्रांति मकर संक्रांति से शुरू हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोंगल मनाने केंद्रीय मंत्री एल मुुरुगन के घर पहुंचे और तमिलनाडु के इस त्योहार को ग्लोबल फेस्टिवल बताया. साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पतंगबाजी की तस्वीरें भी चर्चा में हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा सरकार पर लोगों की आवाज दबाने के आरोपों के जवाब में बीजेपी ने पलटवार किया है.

आज का दंगल पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई को लेकर हो रही सियासत पर है. 8 जनवरी को ईडी ने कोलकाता में आईपैक प्रमुख के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी. ईडी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने छापे में बरामद सारे दस्तावेज ये कहकर छीन लिये थे कि ये उनकी पार्टी के सीक्रेट्स हैं. ईडी ने कोर्ट में भी यही अर्जी दी कि ममता ने जांच से जुड़े सबूत छीन लिए. उनकी सीबीआई जांचं की जाए. ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से किसी तीसरे शख्स ने खुद को अधिकृत बताते हुए अर्जी दी की कि ईडी ने जो जब्ती की है उसमें टीएमसी के सीक्रेट्स हैं, उन्हें सुरक्षित रखा जाए.

अमृतसर में एक बार फिर 10 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई-मेल मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है. ई-मेल में राष्ट्रीय गान को लेकर भड़काऊ संदेश भी लिखे गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसएसपी देहाती सुहैल मीर के अनुसार स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर पहलू से जांच जारी है.

पुलिस ने इमामों और धार्मिक संस्थानों से निजी और आर्थिक जानकारी मांगी है जिसे धार्मिक आजादी और सुरक्षा नीति के संदर्भ में विवादित माना जा रहा है. राजनीतिक नेताओं ने इसे मुसलमानों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई और सामूहिक संदेह की नीति बताया है. ये मामला घाटी में धार्मिक आजादी, भरोसे और सुरक्षा को लेकर एक बड़ी बहस का रूप ले चुका है.








