
Credit Suisse ने कहा- अनुमान से ज्यादा भारत में दम, शेयर बाजार में भी जोश!
AajTak
क्रेडिट सुइस के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक लार्ज कैप में निवेश करना अगले साल मुनाफे की वजह बन सकता है. वहीं मिड कैप को लेकर भी उन्होंने भरपूर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक 2023-24 में भारत की विकास दर 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी.
ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुइस (credit suisse) का दावा है कि भारत आधिकारिक आंकड़ों के मुकाबले में तेजी से इजाफा कर रहा है. इस वजह से क्रेडिट सुइस ने देश के इक्विटी आउटलुक में सुधार की भरपूर संभावनाएं जाहिर की हैं. क्रेडिट सुइस ने भारतीय शेयरों को 'अंडरवेट' की कैटेगरी से बढ़ाकर ‘बेंचमार्क' कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है. क्रेडिट सुइस ने शेयर बाज़ार (Share Market) को ज्यादा दमदार बताते हुए कहा है कि प्रमुख सूचकांकों में 14 फीसदी तक बढ़ोतरी की गुंजाइश है. बीएसई 500 कंपनियों की आय में बढ़ोतरी से भी तेज वृद्धि का संकेत मिलने का दावा क्रेडिट सुइस ने किया है.
भारत की इकोनॉमी में है दमदार! ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक 2023-24 में भारत की विकास दर 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि आम धारणा है कि रियल जीडीपी ग्रोथ 6 प्रतिशत से कम रहेगी. नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक आम धारणा केवल आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित है, जबकि क्रेडिट सुइस के विश्लेषण में व्यापक आंकड़ों को ध्यान में रखा गया है.
घरेलू डिमांड के दम पर दौड़ेगी इकोनॉमी क्रेडिट सुइस के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक बीएसई 500 कंपनियों की आमदनी में बढ़ोतरी भी तेज रफ्तार की तरफ इशारा करती है. उन्होंने कहा कि कई घरेलू वृद्धि चालकों की वजह से 2023 में विकास दर में मजबूत तेजी की उम्मीद है. सरकारी खर्च में तेजी, कम आय वाली नौकरियों में बढ़ोतरी और सप्लाई चेन के सामान्य होने की तरफ लौटने से ब्याज दर में बढ़ोतरी का असर कुछ हद तक कम हो गया है.
2023 में कौन से सेक्टर्स बनाएंगे मालामाल? क्रेडिट सुइस की मार्केट रणनीति रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल, सीमेंट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर्स के शेयरों में अगले साल तेजी आने की संभावना है. क्रेडिट ग्रोथ मे इजाफा, नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बढ़ोतरी का अनुमान, FPI की कम ऑनरशिप, क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी की कम संभावना की वजह से सरकारी बैंक, निजी बैंक के मुकाबले बेहतर निवेश विकल्प हैं. लेकिन इस तुलना के बावजूद क्रेडिट सुइस ने दोनों सेगमेंट के बैंकों को ओवरवेट कैटेगरी में रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपए के बावजूद सीमेंट सेक्टर को ओवरवेट करार दिया है. इसकी बड़ी वजह कंस्ट्रक्शन सेक्टर में आए उछाल को बताया गया है.
2023 में किन सेक्टर्स पर रहेगा दबाव? क्रेडिट सुइस ने 2023 में IT, इंडस्ट्रियल और मेटल स्टॉक्स को अंडरवेट कैटेगरी में डाला है. हालांकि एजेंसी ने साफ किया है कि IT सेक्टर की आमदनी में गिरावट की आशंका नहीं है. लेकिन अगर अमेरिकी में मंदी आती है तो फिर IT सेक्टर में 10 से 27 फीसदी तक गिरावट आ सकती है. इसके अलावा ग्लोबल सप्लाई चेन के बिखरने पर मेटल सेक्टर में भी गिरावट की आशंका ब्रोकरेज फर्म को है. इसके अलावा इंडस्ट्रियल सेक्टर में निजी और सरकारी निवेश का असर पूरा हो चुका है और इनकी वैल्यूएशन को भी क्रेडिट सुइस ने चिंताजनक बताया है. क्रेडिट सुइस के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक लार्ज कैप में निवेश करना अगले साल मुनाफे की वजह बन सकता है. वहीं मिड कैप को लेकर भी उन्होंने भरपूर भरोसा जताया है. लेकिन उन्होंने साफ किया कि अनिश्चतिता के माहौल में जोखिम लेने की क्षमता और हिम्मत घट जाती है. इससे निवेशक दूसरे विकल्पों को आजमाने में यकीन रखते हैं जिससे मिड कैप और स्मॉल कैप को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है.
घरेलू निवेशकों का हौसला बढ़ाएगा बाजार! क्रेडिट सुइस के मुताबिक 12 महीनों में घरेलू संस्थागत निवेश 40 अरब डॉलर के साथ अब FPI के मुकाबले काफी ज्यादा हो गया है. इसके पहले 9 साल तक इसमें गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं ब्रोकरेज फर्म ने FPI निवेश में बढ़ोतरी के थमने के आसार जाहिर किए हैं. इसकी वजह है कि एक बार जैसे ही चीन की इकॉनमी कोरोना के असर से बाहर आएगी तो निवेशकों के लिए एक और विकल्प खुल जाएगा जिससे इनमें गिरावट आ सकती है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.









