
Credit Suisse ने कहा- अनुमान से ज्यादा भारत में दम, शेयर बाजार में भी जोश!
AajTak
क्रेडिट सुइस के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक लार्ज कैप में निवेश करना अगले साल मुनाफे की वजह बन सकता है. वहीं मिड कैप को लेकर भी उन्होंने भरपूर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक 2023-24 में भारत की विकास दर 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी.
ब्रोकरेज कंपनी क्रेडिट सुइस (credit suisse) का दावा है कि भारत आधिकारिक आंकड़ों के मुकाबले में तेजी से इजाफा कर रहा है. इस वजह से क्रेडिट सुइस ने देश के इक्विटी आउटलुक में सुधार की भरपूर संभावनाएं जाहिर की हैं. क्रेडिट सुइस ने भारतीय शेयरों को 'अंडरवेट' की कैटेगरी से बढ़ाकर ‘बेंचमार्क' कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है. क्रेडिट सुइस ने शेयर बाज़ार (Share Market) को ज्यादा दमदार बताते हुए कहा है कि प्रमुख सूचकांकों में 14 फीसदी तक बढ़ोतरी की गुंजाइश है. बीएसई 500 कंपनियों की आय में बढ़ोतरी से भी तेज वृद्धि का संकेत मिलने का दावा क्रेडिट सुइस ने किया है.
भारत की इकोनॉमी में है दमदार! ब्रोकरेज फर्म के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक 2023-24 में भारत की विकास दर 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि आम धारणा है कि रियल जीडीपी ग्रोथ 6 प्रतिशत से कम रहेगी. नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक आम धारणा केवल आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित है, जबकि क्रेडिट सुइस के विश्लेषण में व्यापक आंकड़ों को ध्यान में रखा गया है.
घरेलू डिमांड के दम पर दौड़ेगी इकोनॉमी क्रेडिट सुइस के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक बीएसई 500 कंपनियों की आमदनी में बढ़ोतरी भी तेज रफ्तार की तरफ इशारा करती है. उन्होंने कहा कि कई घरेलू वृद्धि चालकों की वजह से 2023 में विकास दर में मजबूत तेजी की उम्मीद है. सरकारी खर्च में तेजी, कम आय वाली नौकरियों में बढ़ोतरी और सप्लाई चेन के सामान्य होने की तरफ लौटने से ब्याज दर में बढ़ोतरी का असर कुछ हद तक कम हो गया है.
2023 में कौन से सेक्टर्स बनाएंगे मालामाल? क्रेडिट सुइस की मार्केट रणनीति रिपोर्ट के मुताबिक फाइनेंशियल, सीमेंट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर्स के शेयरों में अगले साल तेजी आने की संभावना है. क्रेडिट ग्रोथ मे इजाफा, नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बढ़ोतरी का अनुमान, FPI की कम ऑनरशिप, क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी की कम संभावना की वजह से सरकारी बैंक, निजी बैंक के मुकाबले बेहतर निवेश विकल्प हैं. लेकिन इस तुलना के बावजूद क्रेडिट सुइस ने दोनों सेगमेंट के बैंकों को ओवरवेट कैटेगरी में रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपए के बावजूद सीमेंट सेक्टर को ओवरवेट करार दिया है. इसकी बड़ी वजह कंस्ट्रक्शन सेक्टर में आए उछाल को बताया गया है.
2023 में किन सेक्टर्स पर रहेगा दबाव? क्रेडिट सुइस ने 2023 में IT, इंडस्ट्रियल और मेटल स्टॉक्स को अंडरवेट कैटेगरी में डाला है. हालांकि एजेंसी ने साफ किया है कि IT सेक्टर की आमदनी में गिरावट की आशंका नहीं है. लेकिन अगर अमेरिकी में मंदी आती है तो फिर IT सेक्टर में 10 से 27 फीसदी तक गिरावट आ सकती है. इसके अलावा ग्लोबल सप्लाई चेन के बिखरने पर मेटल सेक्टर में भी गिरावट की आशंका ब्रोकरेज फर्म को है. इसके अलावा इंडस्ट्रियल सेक्टर में निजी और सरकारी निवेश का असर पूरा हो चुका है और इनकी वैल्यूएशन को भी क्रेडिट सुइस ने चिंताजनक बताया है. क्रेडिट सुइस के रिसर्च हेड नीलकंठ मिश्रा के मुताबिक लार्ज कैप में निवेश करना अगले साल मुनाफे की वजह बन सकता है. वहीं मिड कैप को लेकर भी उन्होंने भरपूर भरोसा जताया है. लेकिन उन्होंने साफ किया कि अनिश्चतिता के माहौल में जोखिम लेने की क्षमता और हिम्मत घट जाती है. इससे निवेशक दूसरे विकल्पों को आजमाने में यकीन रखते हैं जिससे मिड कैप और स्मॉल कैप को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है.
घरेलू निवेशकों का हौसला बढ़ाएगा बाजार! क्रेडिट सुइस के मुताबिक 12 महीनों में घरेलू संस्थागत निवेश 40 अरब डॉलर के साथ अब FPI के मुकाबले काफी ज्यादा हो गया है. इसके पहले 9 साल तक इसमें गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं ब्रोकरेज फर्म ने FPI निवेश में बढ़ोतरी के थमने के आसार जाहिर किए हैं. इसकी वजह है कि एक बार जैसे ही चीन की इकॉनमी कोरोना के असर से बाहर आएगी तो निवेशकों के लिए एक और विकल्प खुल जाएगा जिससे इनमें गिरावट आ सकती है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और NCERT ने मिलकर नकली पाठ्यपुस्तकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गाजियाबाद में छापेमारी कर 32 हजार से ज्यादा पायरेटेड NCERT किताबें जब्त की गईं. इसके अलावा दो प्रिंटिंग मशीनें, एल्यूमिनियम प्रिंटिंग प्लेट्स, कागज के रोल और स्याही भी जब्त की गई, जिससे बड़े पैमाने पर अवैध छपाई की पुष्टि होती है.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.











