Coronavirus: रमज़ान को लेकर मस्जिद अल-हरम व मस्जिद अल-नबवी का प्लान जारी, जानिए क्या हुए बदलाव
Zee News
डॉ. अब्दुल रहमान अल-सुदैस के मुताबिक रमज़ान के महीने में ज़मज़म के पानी के कूलर को मस्जिद-उल-हरम से हटा दिया जाएगा.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को देखते हुए सऊदी प्रशासन ने रमज़ान के पवित्र महीने में मस्जिद अल-हरम और मस्जिद अल-नबवी के लिए खास योजना तैयार की ही. दोनों ही मस्जिदों के मामलों के प्रमुख डॉ. अब्दुल रहमान अल-सुदैस ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से दोनों मस्जिदों की योजना जारी की. डॉ अब्दुल रहमान अल-सुदैस ने दोनों मस्जिदों से में आने वालों से अपनी और दूसरों की सेहत की हिफाजत के लिए कोरोना वैक्सीन लेने की गुज़ारिश की किया है. उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन प्लान के तहत मस्जिद-उल-हरम में नमाज के लिए पांच जगह की निशांदही की गई है और खास लोगों की नमाज के लिए एक अलग स्थान तय की गई है.More Related News