
Cocaine Bear Movie: भालू ने ली कई किलो कोकीन, नशे के खुमार में मचाई भयंकर तबाही, असली है कहानी
AajTak
हॉरर कॉमेडी फिल्म कोकीन बेयर की कहानी असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है. ये एक भालू के बारे में है जो कोकीन पर हाई हो गया था. भालू के पास कोकीन के 40 फटे हुए पैकेट मिले थे. इसकी कीमत 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 165 करोड़ रुपये थी. ये फिल्म 24 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.
अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो आपने हॉलीवुड की एक नई और अजीब फिल्म 'कोकीन बेयर' के बारे में जरूर सुना होगा. इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही आया है. ट्रेलर में एक भालू को कई किलो कोकीन खाकर खूंखार आदमखोर दरिंदे में बदलते देखा जा सकता है. भालू नशे में उल्टी-सीधी हरकतें तो कर ही रहा है, साथ ही लोगों को एक के बाद एक करके खाता भी जा रहा है. ये ट्रेलर काफी डरावना है. लेकिन अगर हम कहें कि ट्रेलर में दिखाई गई कहानी असली है तो आपको कैसा लगेगा?
जी हां, आपने सही पढ़ा. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की कहानी असल जिंदगी की कहानी पर आधारित है. ये एक भालू की कहानी है जो कोकीन पर हाई पर एक ऐसे हिंसक रास्ते पर निकाल पड़ा था, जिससे बचना लोगों के लिए बेहद मुश्किल था. ये घटना 80 के दशक की है. जॉर्जिया के एक 175 पाउन्ड यानी लगभग 80 किलो के भालू ने एक जाने माने ड्रग स्मगलर का कोकीन खा लिया था. इसके बाद जो हुआ वो बेहद खतरनाक और डरावना था.
क्या है असल जिंदगी के कोकीन बेयर की कहानी
सितंबर 1985 में जांच अधिकारियों ने एक ड्रग स्मगलर और पूर्व पुलिस अफसर एंड्रू थॉर्नटन के शव को उनके घर पर पड़ा पाया था. टेनेसी के नॉक्सविल में स्थित अपने घर पर एंड्रू पैरशूट और गूची के लोफर्स पहने हुए मिले थे. उनकी कमर में एक बड़ा बैग बांधा था, जिसमें 34 फुटबॉल के साइज के कोकीन बंडल थे. उस समय रिपोर्ट्स में बताया गया था एजेंट्स को इस बात पर शक था कि थॉर्नटन कोलम्बिया जा रही ड्रग फ्लाइट का हिस्सा था. हालांकि उसने गलती से अपना कोकीन जंगल में गिरा दिया और बाद में उसे लेने आया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने इसके बाद थॉर्नटन की बची हुई सप्लाई की तलाश शुरू कर दी थी. इसके कुछ महीने बाद जांच अधिकारियों को एक खाली बैग मिला था, जिसमें भालू के अवशेष मिले थे. बताया जाता है कि मल्टी-मिलियन हाई की वजह से भालू की मौत हो गई थी. भालू के पास कोकीन के 40 फटे हुए पैकेट मिले थे. पुलिसवाले गैरी गार्नर ने कहा था- हमसे पहले भालू उस कोकीन तक पहुंच गया था. बाद में इस भालू को Pablo EskoBear नाम दिया गया था. ये नाम ड्रग लॉर्ड पाबलो एसकोबार से प्रेरित था.
ओवरडोज से हुई थी भालू की मौत

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











