
CNG स्कूटर से लेकर... फ्लाइंग एयर टैक्सी तक! Auto Expo में इन वाहनों ने लूटी महफिल, पहुंचे 10 लाख लोग
AajTak
Bharat Mobility Global Expo 2025: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का समापन हो चुका है. बीते 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में इस भव्य आयोजन का उद्घाटन किया था. इस एक्सपो में तकरीबन 10 लाख लोगों ने विजिट किया है. इस दौरान एक से बढ़कर शानदार कार और बाइक्स को पेश किया गया.
More Related News

Ai+ Nova Flip launch Date: भारतीय बाजार में एक सस्ते Flip फोन की एंट्री होने वाली है. इस फोन को देसी ब्रांड Ai+ लेकर आ रहा है. इस ब्रांड ने 2025 में अपना सफर दो बजट फोन्स के लॉन्च के साथ शुरू किया है. कंपनी ने बताया है कि ये फोन 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगा. इसमें ब्लोटवेयर फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.












