
CISF Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए सीआईएसएफ में निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
AajTak
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेडमैन की भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पोस्ट के लिए आवेदन 5 मार्च से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की लास्ट डेट 3 अप्रैल है.
CISF Constable Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन की भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पोस्ट के लिए आवेदन 5 मार्च से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की लास्ट डेट 3 अप्रैल है. इच्छुक उम्मीदवार cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CISF भर्ती अभियान का लक्ष्य 1,161 रिक्तियों को भरना है. सीआईएसएफ कांस्टेबल पात्रता मानदंड के अनुसार, उम्मीदवारों को कक्षा 10 या मान्यता प्राप्त परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता इस पोस्ट के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. इस भर्ती के लिए 18 से 23 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों कुछ छूट दी जाएगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS को 100 रुपये लगेंगे. वहीं, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार का कोई शुल्क नहीं लगेगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से किया जा सकता है.
CISF Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे पोस्ट वायरल हो जाते हैं,जो दिल को छू जाते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर ऐसी ही एक घटना काफी वायरल हो रही है. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को चार साल के बाद नौकरी से निकाल दिया गया, जिसके बाद से वह उससे होने वाले तनाव और कई तरह की परेशानी से जूझ रहा है. इसे लेकर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने इमोशन को शेयर किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से एक अहम मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसी बीच लोगों की ओमान के सुल्तान की निजी जिंदगी और उनकी शाही जीवनशैली को लेकर भी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.










