
Christmas 2025: ईसा मसीह और ईसाई धर्म के बारे में स्वामी विवेकानंद ने क्या कहा था? जानें
AajTak
Christmas 2025: क्रिसमस सिर्फ एक पर्व नहीं है, बल्कि ईसा मसीह की करुणा, त्याग और प्रेम की शिक्षा को याद करने का दिन भी होता है. इसी भाव को सन् 1900 में स्वामी विवेकानंद ने अपने शब्दों के द्वारा दुनिया के समक्ष रखा था, जिसमें उन्होंने ईसा मसीह को भगवान का दूत कहा था.
Christmas 2025: क्रिसमस ईसाई धर्म का बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है, जो कि हर साल 25 दिसंबर को बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है. क्रिसमस के इस मौके पर चर्च और जगहों-जगहों पर रंग-बिरंगी लाइटिंग और खूबसूरत सजावट देखने को मिलती है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन ईसा मसीह का जन्म हुआ था. इसी कारण हर साल 25 दिसंबर को दुनिया भर में क्रिसमस बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन इस बात की याद भी दिलाता है कि हमें ईसा मसीह के बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए.
समय-समय पर विभिन्न धर्मों और महापुरुषों ने भी ईसा मसीह की शिक्षा पर अपने विचार रखे. इन्हीं में से एक हैं स्वामी विवेकानंद, जिन्होंने सन् 1900 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में दिए गए अपने एक ऐतिहासिक भाषण में ईसा मसीह को ''क्राइस्ट, द मैसेंजर'' कहकर मानवता का महान मार्गदर्शक बताया था. लॉस एंजेलिस शहर में दिए गए इस भाषण में स्वामी विवेकानंद ने ईसा मसीह के जीवन और उनके संदेशों को बड़ी गहराई से समझाया था.
स्वामी विवेकानंद के मुताबिक, ईसा मसीह ईश्वर के दूत थे, जिनका जन्म लोगों को आध्यात्मिक सत्य का रास्ता दिखाने के लिए हुआ था. उनके अनुसार, ईसा मसीह किसी नए धर्म की स्थापना के लिए नहीं आए थे, बल्कि उनका उद्देश्य मानव चेतना को बदलना था ताकि लोग सच्चाई के मार्ग पर चलें. विवेकानंद ने कहा था कि ईसा का संदेश केवल विचारों या कर्मकांडों तक सीमित नहीं था, बल्कि उसे जीवन में उतारना ही उनका असली अर्थ समझना है.
आगे विवेकानंद ने कहा था कि, 'ईसा मसीह की शिक्षा का मूल आधार था अहंकार व लालच का त्याग. ईसा ने हमेशा पैसा, सत्ता और घमंड से दूर रहने की बात कही थी. 'मैं' और 'मेरा' की भावना को छोड़ना ही उनकी खास शिक्षा थी.' विवेकानंद ने ईसा मसीह से प्रेरित होकर एक बात यह भी कही थी कि त्याग संसार छोड़ने का नाम नहीं, बल्कि आत्मा को बंधनों से मुक्त होने का मार्ग है. लोगों से प्रेम करना, दुश्मनों को क्षमा करना और गरीबों की सेवा करना, ये सभी ईसा मसीह के संदेश का व्यावहारिक रूप रहे हैं. उनके जीवन से यह साफ झलकता था कि सच्चा धर्म दूसरों के लिए जीने में है, चाहे उसके लिए कितने भी कष्ट या यातनाएं ही क्यों न सहनी पड़ें.'
ईसा मसीह और ईसाई धर्म में क्या है अंतर?
विवेकानंद ने ईसा मसीह की उस शिक्षा पर भी विशेष जोर दिया था जिसमें वे कहते थे कि ईश्वर हर इंसान के अंदर हैं. ईसा ने इस सत्य को स्वयं अनुभव किया था और दूसरों को भी उसी अनुभव तक पहुंचाने की कोशिश की थी. आगे विवेकानंद ने बताया कि यह अनुभूति केवल ईसा तक सीमित नहीं, बल्कि हर व्यक्ति इसे पा सकता है.

Meta के नए स्मार्ट ग्लासेज RayBan Meta 2 लॉन्च हो चुके हैं. कुछ हफ्तों तक इसे यूज करने करने के बाद का एक्सपीरिएंस कैसा रहा इस रिव्यू में जानेंगे. नया कैमरा सेंसर, बड़ी बैटरी और माइक्रोफोन्स. पिछले जेनेरेशन से काफी इंप्रूव्ड है. लेकिन खरीदने से पहले ये वीडियो जरूर देखें, क्योंकि इसमें आपको MetaRayban Gen 1 के लॉन्ग टर्म यूज के बारे में भी बताएंगे.

Ketu Nakshatra Parivartan 2026: नए साल 2026 में केतु खोलेगा 3 राशि वालों की किस्मत, बढ़ेगी धन की आवक
Ketu Nakshatra Parivartan 2026: 25 जनवरी को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के द्वितीय चरण से निकलकर उसी नक्षत्र के प्रथम चरण में प्रवेश करेंगे. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह पद नक्षत्र गोचर तीन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है.











