
Chhath Puja 2023: देशभर में छठ पूजा पर आज ऐसे दिया गया डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य, देखें तस्वीरें
AajTak
Chhath Puja 2023: छठ पूजा में भगवान सूर्यदेव की अराधना की जाती है. छठ का त्योहार पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मनाया जाता है. छठ की शुरुआत नहाय खाय से होती है. आज छठ के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जा रहा है. देखते हैं सभी शहरों में सूर्य देवता को अर्घ्य देने की तस्वीरें.
Chhath Puja 2023: इस बार छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर से हुई. छठ के इस महापर्व की शुरुआत नहाय खाय से होती है और दूसरा दिन खरना, तीसरा दिन अर्घ्य और चौथा दिन पारण दिया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन व्रती महिलाएं छठ का व्रत रखती हैं. इस दिन महिलाएं शाम को किसी नदी या तालाब में खड़े होकर डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं.
ये अर्घ्य पानी में दूध डालकर दिया जाता है. सूर्यास्त के समय व्रती महिला के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहते हैं. साथ ही इस दिन इस दिन बांस से बनी टोकरी जिसे लोक भाषा में सूप कहा जाता है उसमें फल, ठेकुआ, गन्ना, नारियल, फूल, चावल के लड्डू, मूली, कंदमूल आदि रखकर पूजा की जाती है.
छठ पूजा की गलतियां
छठ पूजा के दिन व्रती के साथ घर के अन्य लोग भी सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं. अगर आप छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य दे रहे हैं तो स्नान जरूर कर लें. साथ ही इस दिन नमक का सेवन न करें. आप प्याज-लहसुन का सेवन भूलकर भी न करें.
सभी शहरों में सूर्य देवता को अर्घ्य देने का समय
दिल्ली (Delhi): शाम 05 बजकर 27 मिनटमुंबई (Mumbai): शाम 05 बजकर 59 मिनटकोलकाता (Kolkata): शाम 05 बजेपटना (Patna): शाम 05 बजे चंडीगढ़ (Chandigarh): शाम 05 बजकर 25 मिनटकानपुर (Kanpur): शाम 05 बजकर 28 मिनटप्रयागराज (Prayagraj): शाम 05 बजकर 15 मिनटहैदराबाद (Hyderabad): शाम 05 बजकर 40 मिनटभोपाल (Bhopal): शाम 05 बजकर 35 मिनटभागलपुर (Bhagalpur): शाम 04 बजकर 54 मिनटलखनऊ (Lucknow): शाम 04 बजकर 52 मिनटगया (Gaya): शाम 05 बजकर 02 मिनटरांची (Ranchi): शाम 05 बजकर 03 मिनट

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











