
ChatGPT ने इस शख्स को बनाया मालामाल, तीन महीनों में 28 लाख से ज्यादा की कमाई, जानिए पूरा मामला
AajTak
ChatGPT Basics Course: क्या आपने ChatGPT से पैसे कमाने के बारे में सोचा है? इस चैटबॉट की चर्चा पिछले कई महीनों से लगातार हो रही है. बहुत से लोग इस कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं, लेकिन क्या कोई इससे कमाई भी कर सकता है. एक शख्स ने इस चैटबॉट के बारे में बताकर कई लाख रुपये कमाए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
ChatGPT की चर्चा लगातार हो रही है. शायद आपने इसका नाम सुना हो और ट्राई भी किया हो, लेकिन क्या आपने इससे कमाई के बारे में सोचा था. एक शख्स ने ऐसा सोचा और उसकी कमाई आपको हैरान कर सकती है. ChatGPT को कैसे इस्तेमाल करें इस बारे में बहुत से लोग सर्च करते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर इसके कोर्स भी उपलब्ध हैं.
जहां लोग अपने काम को आसान बनाने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं एक शख्स इसके बारे में लोगों को बताकर लाखों रुपये कमा रहा है. पिछले साल के अंत में Lance Junck ने एक ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया था. ये कोर्स Udemy पर उपलब्ध है, जिसमें लोगों को ChatGPT इस्तेमाल करना बताया गया है.
महज तीन महीनों में Lance Junck के कोर्स को 15,000 स्टूडेंट्स मिल गए. रिपोर्ट्स की मानें तो Lance के कोर्स ChatGPT Masterclass: A Complete ChatGPT Guide for Beginners पर 34,913 डॉलर (लगभग 28.6 लाख रुपये) का प्रॉफिट दिखा रहा है. ऑस्टिन के रहने वाले इस शख्स ने पिछले साल नवंबर में ChatGPT को इस्तेमाल किया.
इसकी काबिलियत ने Lance Junck का ध्यान खींचा. उन्होंने बताया कि वह इस बॉट को सभी के लिए एक्सेसबल बनाना चाहते थे. यहां पर उन्हें एक मौका दिखा, जहां वो लोगों को ऑनलाइन कोर्स के जरिए इस टूल के बारे में बता सकते थे. उन्होंने बताया, 'ChatGPT के बारे में सीखने के लिए बहुत स्कोप है.'
Lance ने बताया, 'मुझे लगता है कि लोग ChatGPT को लेकर डरे हुए हैं, इसलिए मैंने इसे वॉर्म और उत्साही और अप्रोचिंग बनाने की कोशिश की.' उन्होंने बताया कि शुरुआत में वह बॉट के साथ घंटों वक्त बिता रहे थे. वह इससे किसी नॉवेल के लिए इंट्रोडक्शन लिखने के लिए कहते या फिर किसी प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन लिखवाते. इन सब के जरिए वह समझने की कोशिश कर रहे थे कि बॉट को इस्तेमाल कैसे किया जाए.
ChatGPT पर Lance Junck का कोर्ट 7 घंटे का है. इसकी कीमत 20 डॉलर है, जिसमें 50 लेक्चर शामिल हैं. इन सभी लेक्चर को तैयार करने में Junck को तीन हफ्ते का वक्त लगा. इसकी शुरुआत ChatGPT प्रॉम्प्ट कैसे लिखें से होती है. इसके बाद बिजनेस, स्टूडेंट्स और प्रोग्रामर्स के लिए स्पेसिफिक ChatGPT एप्लिकेशन्स के बारे में बताया गया है.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.










