
Champions Trophy 2025: बुमराह-स्टार्क-कमिंस आउट... चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बड़े फेरबदल, देखें सभी 8 टीमों के स्क्वॉड
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में फेरबदल की आखिरी तारीख 12 फरवरी थी, जो बीत चुकी है. अब टूर्नामेंट के दौरान यदि कोई खिलाड़ी बाहर होता है, तो उसके रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की टेक्निकल टीम की मंजूरी लेनी होगी. ज्यादातार टीमों ने इंजरी और दूसरी वजहों से अपने स्क्वॉड में बदलाव किए...
ICC Champions Trophy 2025 All Eight Teams Updated Squads: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला जाना है. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची, लाहौर) और दुबई में होंगे. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से खेलेगी.
देखा जाए तो चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सभी 8 टीमें फाइनल हो चुकी हैं. टीम में फेरबदल की आखिरी तारीख 12 फरवरी थी, जो बीत चुकी है. अब टूर्नामेंट के दौरान यदि कोई खिलाड़ी बाहर होता है, तो उसके रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की टेक्निकल टीम की मंजूरी लेनी होगी. देखा जाए तो ज्यादातार टीमों ने इंजरी और दूसरी वजहों से अपने प्रोविजनल स्क्वॉड में बदलाव किए. आइए सभी 8 टीमों के ताजातरीन स्क्वॉड पर नजर डालते हैं...
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए. बूम बूम बुमराह के स्थान पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में एंट्री हुई, जिन्हें केवल तीन ओडीआई मैचों का अनुभव है. इसके अलावा 15 सदस्यीय टीम से ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया गया. यशस्वी की जगह मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर. नॉन-ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे
यह भी पढ़ें: बुमराह-यशस्वी Out, 5 स्पिनर, 3 पेसर, 2 ओपनर... बदल गया टीम इंडिया का पूरा कॉम्बिनेशन
ऑस्ट्रेलिया को भी अपनी चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में कुल पांच बदलाव करने पड़े. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों के चलते इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. कप्तान पैट कमिंस, मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड इंजरी के चलते पहले ही टूर्नामेंट से आउट हो गए थे. जबकि मार्कस स्टोइनिस ने अचानक ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. सीन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, स्पेंसर जॉनसन, जेक-फ्रेजर मैकगर्क और तनवीर संघा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया.

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.











