
CBSE 10th, 12th Datesheet 2023: बढ़ेगा इंतजार, जानें कब जारी होगी सीबीएसई डेटशीट
AajTak
CBSE Board Class 10th, 12th Datesheet 2023: एग्जाम शेड्यूल के साथ ही, बोर्ड सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के रोल नंबर भी जारी करेगा. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के रोल नंबर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे.
CBSE Board Class 10th, 12th Datesheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अभी बढ़ने वाला है. जानकारी के अनुसार, बोर्ड दिसंबर के महीने में डेटशीट जारी करेगा. एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. इस बीच, सोशल मीडिया पर फर्जी सीबीएसई डेटाशीट भी सर्कुलेट हुई है, जिस पर बोर्ड ने साफ इनकार किया है. शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट अगले महीने रिलीज़ होने की उम्मीद है.
रोल नंबर भी होंगे रिलीज़ एग्जाम शेड्यूल के साथ ही, बोर्ड सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के रोल नंबर भी जारी करेगा. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के रोल नंबर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे. छात्रों को अपने एग्जाम रोल नंबर और एडमिट कार्ड पाने के लिए अपने स्कूलों से संपर्क में रहना होगा.
जनवरी से प्री-बोर्ड संभव संभव है कि जनवरी के महीने में स्कूलों में इंटरनल मार्किंग और प्री-बोर्ड शुरू होंगे. कई स्कूलों द्वारा प्री-बोर्ड डेटशीट जारी कर दी गई हैं और छात्रों के साथ शेयर की गई हैं. सीबीएसई बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, आधिकारिक शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












