
Car AC Explained: कितने टन का होता है कार का AC, कैसे काम करती है ये तकनीक? जानें हर सवाल का जवाब
AajTak
Car Air Conditioner Explained: क्या आप जानते हैं कि आपकी कार में जो एयर कंडिशन इस्तेमाल किया जाता है वो कितने टन का होता है. आखिर चलती कार में ये सिस्टम किस तरह से काम करता है. ऐसे ही कार के एयर कंडिशन से जुड़े तमाम सवालों का जवाब लेकर आज हम आपके बीच आए हैं.
Car's AC Function, Capacity Explained: आज कल की मॉर्डन कारों को बिना एयर कंडीशनर ड्राइव करने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. एक समय था जब लोग कार के विंडो को खोलकर खुली सड़क पर कार दौड़ाते थें. लेकिन अब बढ़ते प्रदूषण और गर्मी के चलते बिना AC के कार ड्राइव करना काफी मुश्किलों भरा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कार में जो एयर कंडीशनर इस्तेमाल किया जाता है वो कितने टन का होता है. आखिर चलती कार में ये सिस्टम किस तरह से काम करता है. ऐसे ही कार के एयर कंडीशनर से जुड़े तमाम सवालों का जवाब लेकर आज हम आपके बीच आए हैं.
कार के एयर कंडीशनर के फंक्शन, मैकेनिज़्म और क्षमता को तसल्ली से समझने के लिए हमने देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स से संपर्क किया. जिनके टेक्निकल डिपार्टमेंट की ओर से हमारे कई सवालों के जवाब भेजे गए हैं. तो आइये जानें कार के एयर कंडीशनर सिस्टम से जुड़े हर सवाल के जवाब-
कार के एयर कंडीशनर के मुख्य कंपोनेंट:
कैसे काम करता है कार का एयर कंडीशनर:
आजकल की कारों में मॉर्डन हीटिंग वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) सिस्टम ‘कूलिंग’ के साथ-साथ ‘हीटिंग’ फंक्शन के साथ आते हैं. जो कार के केबिन को ठंडा और जरूरत पड़ने पर गर्म करने की भी क्षमता रखते हैं. ताकि यात्रियों को पूरे साल अलग-अलग मौसम के अनुसार आरामदायक ड्राइविंग का मजा मिल सके. ये HVAC सिस्टम कूलिंग और हीटिंग दो अलग-अलग मोड में भिन्न तरीकों से काम करता है, जिसके बारे में नीचे बताया जा रहा है.
कूलिंग मोड की प्रक्रिया:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.











