
Cannes 2022 में दिखाई जाने वाली हैं ये भारतीय फिल्में, आर माधवन से हेली शाह तक के नाम शामिल
AajTak
Cannes Film Festival 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल कई देशों की अलग-अलग फिल्मों को दिखाया जाता है. ऐसे में इसमें भारत की फिल्में भी शामिल होती हैं. कान्स 2022 में भी भारतीय सिनेमा की कई फिल्मों को दिखाया जाने वाला है. इनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की शुरुआत फ्रांस में हो चुकी है. इस फेमस फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड सेलेब्स जाने वाले हैं. साथ ही दीपिका पादुकोण को इस साल जूरी का हिस्सा बनाया गया है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में हर साल कई देशों की अलग-अलग फिल्मों को दिखाया जाता है. ऐसे में इसमें भारत की फिल्में भी शामिल होती हैं. कान्स 2022 में भी भारतीय सिनेमा की कई फिल्मों को दिखाया जाने वाला है. इनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.
रॉकेटरी - द नाम्बी इफेक्ट
आर माधवन की फिल्म रॉकेटरी - द नाम्बी इफेक्ट को कान्स 2022 में दिखाया जाने वाला है. यह फिल्म वैज्ञानिक नाम्बी की जिंदगी पर आधारित है. नाम्बी इसरो (Indian Space Research Organisation) के पूर्व वैज्ञानिक और ऐरोस्पेस इंजीनियर थे. उन्हें एक स्पाई स्कैंडल में पकड़ा गया था. माधवन इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म को माधवन ने ही डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है. इसे लेकर दर्शकों के बीच लम्बे समय से उत्साह बना हुआ है.
गोदावरी
निखिल महाजन की बनाई मराठी फिल्म गोदावरी कान्स 2022 में दिखाई जाने वाली है. फिल्म की कहानी एक परिवार के बारे में है, जो एक मौत के दर्द से जूझ रही है. एक मौत जिसे वो जानते हैं और दूसरे जिसके लिए तैयार नहीं थे. नासिक के गोदावरी तट में सेट इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर Vancouver International Film Festival 2021 में हुआ था.
अल्फा, बीटा , गामा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











