
Cannes 2022 की आलीशान पार्टी में पहुंचे Deepika Padukone-Ranveer Singh, ब्रिटिश एक्ट्रेस संग की मस्ती
AajTak
दीपिका पादुकोण ने ब्लैक कलर के बेहद खूबसूरत बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी फोटोज को शेयर किया था. इसके बाद उन्होंने एक और एलिगेंट लुक को शेयर करते हुए फैंस का दिल खुश कर दिया था. दीपिका को व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और हॉट पिंक कलर की स्कर्ट में देखा गया था. इस लुक में उन्होंने डिओर (Dior) ब्रांड की पार्टी को अटेंड किया.
दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में कहर ढाने में लगी हुई हैं. दीपिका, 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी मेंबर हैं. ऐसे में उन्हें इवेंट में कई पार्टियों में जाने और कई सेलेब्स से मिलने का मौका मिल रहा है. रविवार को दीपिका को दो बेहतरीन लुक्स देखा गया था. अब उनकी पार्टी की फोटोज भी सामने आ गई हैं.
दीपिका-रणवीर ने की पार्टी
दीपिका पादुकोण ने ब्लैक कलर के बेहद खूबसूरत बॉडीकॉन ड्रेस में अपनी फोटोज को शेयर किया था. इसके बाद उन्होंने एक और एलिगेंट लुक को शेयर करते हुए फैंस का दिल खुश कर दिया था. दीपिका को व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और हॉट पिंक कलर की स्कर्ट में देखा गया था. इस लुक में उन्होंने डिओर (Dior) ब्रांड की पार्टी को अटेंड किया.
इस आलीशान पार्टी में दीपिका पादुकोण के साथ उनके पति रणवीर सिंह भी थे. कपल ने मिलकर फेमस ब्रिटिश एक्ट्रेस रिबेका हॉल के साथ पार्टी भी. रिबेका भी कान्स 2022 की जूरी में शामिल हैं. पार्टी के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें दीपिका, रणवीर और रिबेका को साथ में हंसते हुए पोज करते देखा जा सकता है. सभी अपने समय को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
मां के बारे में बात करते हुए रोए Krushna Abhishek, बोले- मैंने कभी उन्हें नहीं देखा
रणवीर के साथ समय बिता रहीं दीपिका













