
Calender 2023: नए साल में कब हैं होली, रक्षाबंधन, दिवाली? देखें 2023 के बड़े त्योहारों की लिस्ट
AajTak
Calender 2023: कुछ दिन बाद नया साल 2023 शुरू हो जाएगा. लेकिन लोगों में अभी से नए साल के प्रमुख व्रत, त्योहारों के दिन-तारीख जानने की उत्सुकता देखी जा रही है. हर कोई जानना चाहता है कि नए साल में होली, दिवाली, दशहरा, धनतेरस और करवा चौथ जैसे बड़े त्योहार कब पड़ रहे हैं.
Calender 2023: साल 2022 अपने समापन की ओर है. कुछ दिन बाद नया साल 2023 शुरू हो जाएगा. लेकिन लोगों में अभी से नए साल के प्रमुख व्रत, त्योहारों के दिन-तारीख जानने की उत्सुकता देखी जा रही है. हर कोई जानना चाहता है कि नए साल में होली, दिवाली, दशहरा, धनतेरस और करवा चौथ जैसे बड़े त्योहार कब पड़ रहे हैं. कुछ लोग बड़े वीकेंड और सरकारी छुट्टियां के बार में भी जानना चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं कि साल 2023 के सभी बड़े त्योहार किस तारीख को पड़ रहे हैं.
साल 2023 के प्रमुख त्योहार और तारीखें
जनवरी 2023 14 जनवरी- लोहड़ी 15 जनवरी- मकर संक्रंति/पोंगल 26 जनवरी- बसंत पंचमी
फरवरी 2023 05- फरवरी गुरु रविदास जयंती 18 फरवरी- महाशिवरात्रि
मार्च 2023 08 मार्च- होली 22 मार्च- चैत्र नवरात्रि 30 मार्च- राम नवमी
अप्रैल 2023 04 अप्रैल- महावीर जयंती 07 अप्रैल- गुड फ्राइडे 09 अप्रैल- ईस्टर 14 अप्रैल- बैसाखी 22 अप्रैल- अक्षय तृतीया 22 अप्रैल- ईद-उल-फितर

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












