
Buddha Purnima 2025: आखिर क्यों गौतम बुद्ध ने अपने शिष्य को रहने के लिए भेजा था एक वेश्या के पास, जानें इसकी कथा
AajTak
Buddha Purnima 2025: बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है. गौतम बुद्ध के जीवन में कई शिक्षाप्रद घटनाएं हैं. उनमें से एक है कि जब एक बार गौतम बुद्ध के शिष्य आनंदतीर्थ को एक वेश्या ने अपने घर में ठहरने के लिए आमंत्रित किया और गौतम बुद्ध की अनुमति के बाद शहर में इसका विरोध हुआ. आइए जानते हैं इस घटना की पूरी कहानी.
Buddha Purnima 2025: पूरे देश में 12 मई यानी बुद्ध पूर्णिमा का त्योहार मनाया जा रहा है. बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध की जयंती मनाई जाती है. गौतम बुद्ध के जीवन में कई शिक्षाप्रद घटनाएं हैं. उनमें से एक है कि जब एक बार गौतम बुद्ध के शिष्य आनंदतीर्थ को एक वेश्या ने अपने घर में ठहरने के लिए आमंत्रित किया और गौतम बुद्ध की अनुमति के बाद शहर में इसका विरोध हुआ. आइए जानते हैं इस घटना की पूरी कहानी और इसके पीछे के शिक्षाप्रद पहलुओं को.
गौतम बुद्ध अपने शिष्यों के साथ लगातार यात्रा पर रहते थे. उन्होंने नियम बनाया था कि मॉनसून के महीने में आप एक ही जगह ढाई महीने के लिए रह सकते हैं. लेकिन, उन संन्यासियों और भिक्षुओं के लिए एक नियम था कि दो दिन से ज्यादा उन्हें एक जगह नहीं रहना चाहिए. आमतौर पर भिक्षुओं को घरों में आसरा दिया जाता था इसलिए उन्होंने यह नियम बनाया था ताकि किसी परिवार पर बोझ न पड़े. उस समय संन्यासी और भिक्षु आने जाने के लिए जंगल के रास्ते का प्रयोग करते थे. लेकिन, मॉनसून के महीने में जंगल के रास्ते भी काफी खतरनाक हो जाते हैं.
वेश्या ने शिष्य आनंद को किया आमंत्रित
एक दिन वे एक गांव में पहुंचें. बुद्ध और उनके शिष्य अपने रहने के लिए जगह ढूंढ रहे थे. बुद्ध के शिष्य आनंद को एक वेश्या ने अपने घर रहने को आमंत्रित किया. वह बहुत ही खूबसूरत थी. आनंद ने उससे कहा कि वह उसके घर पर रह सकता है, पर इसके लिए उसे बुद्ध से अनुमति लेनी होगी. क्या तुम्हें इसके लिए सचमुच अपने गुरू से अनुमति लेनी होगी? युवती ने पूछा. नहीं, मैं जानता हूं कि बुद्ध मेरी बात मान जाएंगे, पर उनसे पूछना एक रिवाज है.
ऐसा जवाब देकर आनंद बुद्ध के पास पहुंचे. हे बुद्ध, इस गांव में तीन दिनों के विश्राम के दौरान एक स्त्री मुझे अपने घर पर आमंत्रित कर रही है. लेकिन वह स्त्री एक वेश्या है. क्या मैं उसके आमंत्रण को स्वीकार कर सकता हूं? आनंद ने बुद्ध से पूछा. बुद्ध ने आनंद की ओर मुस्कराकर देखते हुए कहा- अगर वह तुम्हें इतने प्यार से आमंत्रित कर रही है, तो तुम्हें उसके निमंत्रण को ठुकराना नहीं चाहिए. जाओ और आराम से उसके घर ही रहो. बुद्ध की यह बात दूसरे शिष्यों को गवारा न हुई. उन्होंने बुद्ध से सवाल पूछा- आप आनंद को एक वेश्या के घर कैसे भेज सकते हैं? यह भिक्षुओं के आचरण के खिलाफ है. बुद्ध ने जवाब दिया- तुम लोग थोड़ा इंतजार करो. तुम्हें तीन दिनों में अपने सवाल का जवाब मिल जाएगा. सारे शिष्य चुप हो गए. फिर आनंद अगले तीन दिनों के लिए उस वेश्या के घर रहने चले गए और बाकी के शिष्य आनंद की जासूसी में लग गए और सारी बातें बुद्ध के कान में डालने लगे.
बुद्ध शालीन मुस्कान लिए चुप रहे यानी बुद्ध सिर्फ इन बातों को सुनते थे. पहले दिन वेश्या के घर से आनंद और महिला के गाने की आवाज आई. यह बहुत नई बात थी. एक भिक्षु का वेश्या के साथ यूं गाना. शिष्यों ने कहा- बस यह तो गया! पर दूसरे दिन घर से गाने के साथ नाचने की भी आवाजें आने लगी. अब सारे शिष्य एक स्वर में कहने लगे- अब तो यह पक्का ही गया! तीसरे दिन तो सचमुच ही उन्होंने खिड़की से आनंद और उस महिला को नाचते-गाते देख लिया. सबका यह अनुमान था कि आनंद इतनी मौज में है, तो वह भिक्षुओं के साथ आगे की यात्रा पर नहीं आएगा. अगले दिन सभी भिक्षु कानाफूसियों के बीच चौक पर जमा हुए.

'रात को हमारे फ्लैट में दो लड़कियां आईं थीं...', लड़कों को भारी पड़ा दोस्तों को बुलाना, बताया किस्सा
बेंगलुरु की हाउसिंग सोसाइटी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर दो बैचलर युवक पर उसके मकान मालिक ने 5000 का जुर्माना सिर्फ इसलिए लगा दिया क्योंकि उसके रूम पर दो लड़कियां रात में रुकी थीं.

Aaj 5 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 5 दिसंबर 2025, दिन- शुक्रवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, रोहिणी नक्षत्र सुबह 11.46 बजे तक फिर मृगशिरा नक्षत्र, चंद्रमा- वृष राशि में रात 22.15 बजे तक फिर मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 10.54 बजे से दोपहर 12.12 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.










