
Brandon King and Johnson Charles: जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे वेस्टइंडीज के 'किंग चार्ल्स'
AajTak
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 31 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. मुकाबले के दौरान एक अजब संयोग देखने को मिला जब वेस्टइंडीज ओर से ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स यानी कि 'किंग चार्ल्स' बैटिंग करते दिखाई दिए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. शुक्रवार को ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से मात दी. मुकाबले में कैरेबियाई टीम को जीत के लिए 179 रनों का टारगटे मिला था, लेकिन वह पूरे ओवर्स खेलने के बावजूद आठ विकेट पर 147 रन ही बना पाई.
दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान एक अजब संयोग देखने को मिला जब वेस्टइंडीज ओर से ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स यानी कि 'किंग चार्ल्स' बैटिंग करते दिखाई दिए. वैसे तो वेस्टइंडीज की ओर से इनिंग्स की शुरुआत जॉनसन चार्ल्स और काइल मेयर्स ने की थी. लेकिन जब मेयर्स आउट हुए तब ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने साथ में बल्लेबाजी की. जॉनसन चॉर्ल्स ने 30 बॉल का सामना करते हुए कुल 29 रन बनाए. वहीं ब्रैंडन किंग ने 23 रनों की पारी खेली.
किंग-चार्ल्स ने सीपीएल में किया था कमाल
जॉनसन चार्ल्स ने शानदार प्रदर्शन के बलबूते छह साल बाद विंडीज टीम में वापसी की थी. चार्ल्स हाल ही में समाप्त हुई सीपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे थे. इस दौरान जॉनसन चार्ल्स ने 43.13 की औसत और 133.20 के स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए. वही ब्रैंडन किंग की बात करें तो वह सीपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. किंग ने 13 मुकाबलों में 38.36 के एवरेज से 422 रनों का योगदान दिया था.
वॉर्नर ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. वॉर्नर ने 41 बॉल पर रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे. टिम डेविड ने भी चार चौके और तीन छ्क्कों की मदद से महज 20 बॉल पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली. वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं ओबेड मैकॉय ने दो और ओडियन स्मिथ ने एक सफलता हासिल की. जवाब में विंडीज के बल्लेबाज शुरू से ही प्रेशर में दिखाई दिए और उसका लक्ष्य तक पहुंचना मुश्किल होता चला गया.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












