
Brain Health: रोजाना की ये 5 आदतें आपके दिमाग को कर रही हैं डैमेज, आज ही छोड़ें
AajTak
खराब लाइफस्टाइल, हेल्दी डाइट ना लेना ये सभी चीजें समय से पहले ही आपके दिमाग को डैमेज करने लगती हैं. तो अगर आप चाहते हैं कि आपका दिमाग डैमेज ना हो तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी कुछ आदतों को छोड़ दें.
दिमाग हमारे शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा माना जाता है जो हमारे पूरे शरीर को कंट्रोल करता है और किसी भी काम को करने के लिए शरीर के अंगों को कमांड भी देता है. ऐसे में जरूरी है जरूरी है कि आप अपने दिमाग का खास ख्याल रखें. हैरानी की बात है कि आपकी रोजाना की कुछ आदतें आपके दिमाग पर काफी बुरा असर डालती हैं. आइए जानते हैं उन आदतों के बारे में जो आपके दिमाग की हेल्थ पर काफी बुरा असर डालती हैं.
हमारे डेली रूटीन और बर्ताव का हमारे दिमाग पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. रोजाना, एक्सरसाइज करना, भरपूर नींद लेना, बैलेंस डाइट लेने से दिमाग की कोशिकाओं को भरपूर मात्रा में पोषक तत्व और ऑक्सीजन मिलती है. वहीं, खराब लाइफस्टाइल, स्ट्रेस, भरपूर नींद ना लेना और अनहेल्दी चीजों का सेवन करने के कारण मेमोरी और ओवरऑल ब्रेन हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है.
रोजाना की ये आदतें डैमेज कर रही हैं आपका दिमाग
खराब लाइफस्टाइल- उन लोगों का दिमाग समय से पहले ही बूढ़ा होने लगता है जो रेगुलर एक्सरसाइज करने की बजाय अपना पूरा समय काउच पर बैठे-बैठे निकाल देते हैं. इससे आपकी ओवरऑल हेल्थ पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. इससे आपको धीरे-धीरे कई तरह की बीमारियां होने लगती हैं और आपका दिमाग भी तेजी से बूढ़ा होता है.
नींद पूरी ना लेना- जो लोग रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद नहीं लेते उनका दिमाग भी समय से पहले ही बूढ़ा होने लगता है. साथ ही इसका असर आपकी स्किन पर भी देखने को मिलता है. कम सोने से स्ट्रेस लेवल भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है.
स्ट्रेस- स्ट्रेस के कारण भी दिमाग पर काफी बुरा असर पड़ता है. इसके कारण मेमोरी और लर्निंग प्रोसेस पूरी तरह से प्रभावित होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने स्ट्रेस को कंट्रोल करने के लिए रोजाना मेडिटेशन और योग करें.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












