
BJP को बड़ा झटका, Trinamool Congress में शामिल हुए Babul Supriyo
AajTak
भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका देते हुए पूर्व केंद्र मंत्री बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बाबुल को अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन ने टीएमसी की सदस्यता दिलाई और उनके फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया. बाबुल ने कुछ समय पहले फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था. तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो टीएमसी में शामिल होंगे लेकिन उस वक्त उन्होंने चुप्पी साध ली थी. बता दें कि सिंगर और आसनसोल से दो बार के बीजेपी सांसद बाबुल बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में टालीगंज से हार गए थे. देखें पूरी खबर.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











