
Bihar vs Mumbai Ranji Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में फिर लौटी क्रिकेट की रौनक, एंट्री बैन के बावजूद उमड़े फैन्स
AajTak
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैन्स में काफी क्रेज देखने को मिला है. स्टेडियम के चारों तरफ डेंजर जोन के छोटे-छोटे पोस्टर भी लगाए गए थे, लेकिन फैन्स का उत्साह सातवें आसमान पर था.
देश के विभिन्न मैदानों पर शुक्रवार (5 जनवरी) से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. बिहार की टीम के लिए इस बार का रणजी ट्रॉफी काफी खास रहने जा रहा है. झारखंड राज्य बनने के बाद बिहार को पहली बार रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में इंट्री मिली है. बिहार की टीम अपना पहला ग्रुप मुकाबला मुंबई के खिलाफ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेल रही है.
जर्जर स्टेडियम में उमड़े क्रिकेट फैन्स
देखा जाए तो मोइनुल हक स्टेडियम में 27 साल बाद रणजी ट्रॉफी का एलीट ग्रुप का मैच हो रहा है. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को बिहार-मुंबई के बीच पहले दिन के खेल को देखने के लिए करीब 5-10 हजार लोग मोइन उल हक स्टेडियम पहुंच गए. हालांकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने लोगों से अपील की थी कि वे मैच देखने के लिए अपने रिस्क पर आएं क्योंकि स्टेडियम की हालत काफी जर्जर है. इसके चलते स्टेडियम के चारों तरफ डेंजर जोन के छोटे-छोटे पोस्टर भी लगाए गए थे. फिर भी फैन्स का उत्साह देखते बन रहा था.
स्टेडियम में समर्थकों के बैठने के लिए एक भी सीट नजर नहीं आ रही थी. बैठने के लिए जो गैलरी बनाए गए थे, उसकी हालत भी काफी जर्जर हो चुकी है. इतना ही नहीं उन दीवारों के ऊपर पौधे उग आए हैं. इसके अलावा फैन्स को स्कोर का भी पता नहीं चल पा रहा था क्योंकि पूरे स्टेडियम में केवल एक छोटा सा स्कोरबोर्ड लगाया गया था.
स्टेडियम पहुंचने वाले फैन्स भी पूरी व्यवस्था से नाराज थे. फैन्स का कहना था कि सरकार को यहां पर स्टेडियम को अच्छे से बनाना चाहिए. फैन्स ने कहा कि इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार की जरूरत है क्योंकि बिहार के कई खिलाड़ी देश स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन अगर मैदान और स्टेडियम की हालत ही खराब रहेगी तो आखिर क्रिकेट में या किसी भी खेल में बिहार के खिलाड़ी कैसे आगे बढ़ेंगे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












