
Bigg Boss 16: सोने के जूते लेकर बिग बॉस में आए अब्दू, कीमत बताई तो चुराने लगे कंटेस्टेंट
AajTak
'बिग बॉस 16' दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहा है. हो भी क्यों न आखिर अब्दू रोजिक जैसे क्यूट कंटेस्टेंट्स जो इस शो में इस बारी मौजूद हैं. मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें टीना दत्ता, अब्दू के गोल्ड प्लेटेड जूते चुराती नजर आ रही हैं.
'बिग बॉस 16' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. करे भी क्यों न, इस बारी एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स जो आए हैं. शो में तजाकिस्तानी सिंगर अब्दू रोजिक की भी क्यूटनेस नजर आ रही है जो शो में चार चांद लगाते दिख रहे हैं. घर में मौजूद सभी इंडियन सेलेब्स पर केवल अब्दू रोजिक ही भारी पड़ते दिख रहे हैं. 19 साल के अब्दू रोजिक कभी अपनी सिंगिंग को लेकर तो कभी टीना दत्ता संग रोमांस को लेकर पॉपुलर हो रहे हैं. जिंदी दिली के लिए पहचाने जाने वाले अब्दू रोजिक अपने सामान में काफी दिलचस्प चीजें लेकर घर में आए हैं.
अब्दू ने पहने बिग बॉस में गोल्ड प्लेटेड जूते यूट्यूब पर मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें अब्दू रोजिक से टीना दत्ता उनके जूते छीनती नजर आ रही हैं. अब्दू रोजिक बताते हैं कि उनका यह जूता 40 हजार डॉलर का है. पास में खड़े अंकित और गौतम विग भी यह सुनकर हैरान हो जाते हैं. इतनी ही देर में अंकित, अब्दू रोजिक के हाथ से जूता लेकर अपनी जेब में रखने की कोशिश करते हैं. वहां, एमसी स्टैन आ जाते हैं और अब्दू रोजिक के जूते को बड़ी ही पैनी नजर से देखने लगते हैं. टीना दत्ता फिर से अब्दू रोजिक का जूता अपने हाथ में लेती हैं. कहती हैं कि वह उनका यह शू अपने पास रख रही हैं. इतनी देर में गौतम विग, जूते पर लगा 24 कैरेट गोल्ड स्टीकर निकालने की कोशिश करते हैं. फिर अब्दू को याद आती है जूते की असली कीमत, वो कहते हैं कि ये पांच हजार डॉलर का है. इसे सुनकर बाकी कंटेस्टेंट कहते हैं कि चालीस न सही पांच क्या कम है. हमें दे दो जूते.
अब्दू रोजिक एकदम से टीना के हाथ से यह जूता छीन लेते हैं और तुरंत अंदर जाकर अपनी अटैची में रख देते हैं, जिससे उनका वह जूता कोई चुरा न पाए.
अब्दू रोजिक के इस क्यूट अंदाज पर फैन्स मर मिटते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "अब्दू रोजिक फुल पैक एंटरटेनर हैं. बीते कल वाले एपिसोड में अब्दू रोजिक ने जिस तरह से अपनी हार को स्वीकार किया, वह काबिले-तारीफ नजर आया है." एक और फैन ने लिखा कि अगर अब्दू रोजिक नहीं होता तो यह सीजन बहुत बोरिंग होता. बिग बॉस हाउस के यह रियल एंटरटेनर हैं.
गेम की बात करें तो अब्दू रोजिक काफी ही शानदार खेल रहे हैं. क्यूट अंदाज से सभी का मन बहलाते नजर आ रहे हैं. कंटेस्टेंट्स भी उनके साथ मस्ती के ही मूड में दिखाई देते हैं. कोई उनके साथ सिंगिंग तो कोई डांसिंग करता दिखता है. सुबह में भी अब्दू रोजिक जब बिग बॉस एन्थम गाते हैं तो दर्शक उन्हें देखना नहीं भूलते. इसके अलावा टास्क को भी अब्दू रोजिक काफी शिद्दत के साथ करते दिखाई दे रहे हैं.
(फोटो- यूट्यूब)

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










