
Bigg Boss 16: 'मां बहन को गाली मिल रही है', हाई हुआ सलमान खान का पारा, शालीन भनोट-एमसी स्टैन को लगाई फटकार
AajTak
वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान हर किसी की अच्छाई और बुराई का जिक्र करते दिखते हैं. पहले वो कंटेस्टेंट को प्यार से समझाने की कोशिश करते हैं. फिर भी अगर वो नहीं सुधरें, तो उनकी क्लास लगाने से नहीं चूकते हैं. इस हफ्ते सलमान, शालीन और एमसी स्टैन पर भड़कते दिखाई देंगे.
इस हफ्ते घर में एमसी स्टैन और भनोट के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली. दोनों के बीच मुद्दा इतना बढ़ गया कि एमसी स्टैन ने शालीन को धमकी भी दी. इसके बाद शालीन की फैमिली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट के जरिये फैमिली ने बताया कि उन्हें फोन करके धमकाया जा रहा. यहां तक कि उन्होंने शो पर भी सवाल उठाए. वहीं अब वीकेंड का वार पर मुद्दे को सलमान खान का पारा हाई होते देखा जाएगा.
गुस्से में सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान हर किसी की अच्छाई और बुराई का जिक्र करते दिखते हैं. पहले वो कंटेस्टेंट को प्यार से समझाने की कोशिश करते हैं. फिर भी अगर वो ना सुधरें, तो उनकी क्लास लगाने से नहीं चूकते हैं. शालीन भनोट और एमसी स्टैन को भी सलमान खान कई बार प्यार से समझा चुके हैं. पर इस हफ्ते शालीन और स्टैन के बीच हुई लड़ाई ने सलमान को गुस्से में ला दिया.
वीकेंड का वार का प्रोमो आउट हो चुका है. प्रोमो में सलमान, शालीन और स्टैन पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. सलमान खान दोनों से बात करते हुए कहते हैं, 'आप दोनों की हरकतों की वजह से आपकी मां और बहनों को क्यों गाली पड़ रही हैं. मैं आपको फिल इन द ब्लैंक्स देता हूं. होशियारी मत... शालीन कहते हैं कि 'सॉरी सर'. सलमान भड़कते हुए कहते हैं कि 'नहीं... नहीं... ये फिट नहीं होता है.'
इसके बाद वो एमसी स्टैन पर आते हैं, 'स्टैन इसकी डैश मैं... स्टैन कहते हैं कि सॉरी सर. आज के बाद नहीं देना होगा.' सलमान जवाब में कहते हैं, 'दे मेरो को लाइन दे.' प्रोमो में सलमान खान का गुस्सा देख कर लग रहा है कि वीकेंड पर वो शालीन और स्टैन दोनों की जमकर फटकार लगाने वाले हैं. देखना होगा कि सलमान की डांट का दोनों कंटेस्टेंट पर कितना असर होता है.
अंकित गुप्ता हुए बाहर इस हफ्ते अंकित गुप्ता के घर से बेघर होने की खबर है. अंकित को घर से बाहर करने का फैसला जनता ने नहीं, बल्कि हाउसमेट्स ने किया है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शो में कम योगदान के चलते सभी ने अंकित को बाहर करने का निर्णय लिया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











