
Bigg Boss 15: सलमान का ऑफर सुनकर इमोशनल हुए करण-तेजस्वी, प्राइज मनी या फैमिली किसे चुनेंगे घरवाले?
AajTak
प्रोमो में सलमान खान तेजस्वी से कहते हैं- तेजस्वी आपकी मम्मी हैं, लेकिन प्राइज मनी की राशि बचाने के लिए तेजस्वी मां से बात करने से मना कर देती हैं और फिर इमोशनल होकर रोने लगती हैं. इसके बाद सलमान करण को ऑफर देते हैं, लेकिन करण भी पैरेंट्स से बात करने से मना कर देते हैं.
बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो के मेकर्स बीते कुछ दिनों से प्राइज मनी को लेकर कंटेस्टेंट्स को कई इंटरेस्टिंग टास्क दे रहे हैं. लेकिन अब खुद शो के होस्ट सलमान खान प्राइज मनी को लेकर कंटेस्टेंट्स को बड़ी दुविधा में डालने वाले हैं. सलमान का ऑफर सुनकर घरवाले काफी इमोशनल नजर आएंगे.
More Related News













