
Bigg Boss 15: उमर रियाज संग झगड़े पर बोले सिंबा नागपाल- मुझे नहीं याद मैंने कब उन्हें आतंकवादी कहा
AajTak
कई सारे कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे जो आपस में फिजिकल हुए. शो में शामिल सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच भी लड़ाई हुई. इस दौरान सिंबा ने उमर को पूल में धक्का दिया और आतंकवादी कह कर बुलाया. अब एक्टर जब बिग बॉस 15 से एविक्ट हो चुके हैं तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है.
बिग बॉस 15 में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. इस बार पिछले सीजन्स की तुलना में शो में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं. कंटेस्टेंट्स को भी इस नए समीकरण में ढलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के नियम की भी खूब धज्जियां उड़ाईं. कई सारे कंटेस्टेंट्स ऐसे रहे जो आपस में फिजिकल हुए. शो में शामिल सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच भी लड़ाई हुई. इस दौरान सिंबा ने उमर को पूल में धक्का दिया और आतंकवादी कह कर बुलाया. अब एक्टर जब बिग बॉस 15 से एविक्ट हो चुके हैं तो उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी सफाई दी है.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












