
Big Boss Marathi: बिग बॉस मराठी में राखी सावंत का हंगामा, कंटेस्टेंट से ठंडे पानी में लगवाई डुबकी
AajTak
राखी सावंत ने कुछ दिन पहले ही घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री मारी है. वहीं हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी मराठी एक्ट्रेस स्नेहलता वसईकर भी एक महीने पहले ही घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंटर हुई हैं. आते ही दोनों के बीच ठनाठनी देखने को मिल रही है.
राखी सावंत जहां जाती हैं वहां अपनी छाप छोड़ जाती हैं. ऐसा कुछ हाल बिग बॉस का भी है. बिग बॉस कोई सा भी हो, राखी सावंत का तो दिखना जैसे हर सीजन में फिक्स हो गया है. इस बार हिंदी ना सही, आपकी अपनी ड्रामा क्वीन मराठी बिग बॉस में अपना जलवा बिखेर रही हैं. कंटेस्टेंट से काम करा रही हैं, और बिग बॉस की आवाज बनकर घरवालों को सजा तक दे रही हैं.
बिग बॉस मराठी में राखी की एंट्री
राखी सावंत ने कुछ दिन पहले ही घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री मारी है. वहीं हिंदी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेर चुकी मराठी एक्ट्रेस स्नेहलता वसईकर भी एक महीने पहले ही घर में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंटर हुई हैं. आते ही दोनों के बीच ठनाठनी देखने को मिल रही है. राखी सावंत की टीम ने उनके अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जहां वो स्नेहलता से पूल के ठंडे पानी में डुबकी लगाती दिख रही हैं.
वीडियो के मुताबिक स्नेहलता अक्सर ही माइक पहनना भूल जाती हैं, इस वजह से बिग बॉस ने उन्हें कई बार टोका. इस मौके का फायदा उठाते हुए राखी ने स्नेहलता को सजा दी. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्नेहलता बिना माइक पहने बर्तन साफ कर रही हैं. तभी बिग बॉस उन्हें माइक पहनने को कहते हैं. अनाउंसमेंट सुन स्नेहलता फटाफट माइक पहनने भागती हैं. तभी राखी आकर उनसे कहती हैं, ये हर बार नहीं चलेगा. तुम्हें इसकी सजा मिलेगी तभी आगे से याद रहेगा.
एक्ट्रेस को दी सजा
राखी स्नेहलता को पूल में 4 से 5 बार जंप करने को कहती हैं. राखी ने सजा सुनाते हुए कहा- मैं तुम्हें सबक सिखाउंगी. पूल में चार-पांच जंप करो वापस बाहर आओ, फिर जंप करो. इसी तरह से डुबकी लगाना है. हालांकि स्नेहलता कहती हैं कि मैंने क्लैरिफाई किया है कि ऐसा क्यों हुआ. इस पर राखी उन्हें कहती हैं, कि बिग बॉस बार बार कहते रहेंगे क्या, ये हर बार का हो गया है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.











