
Bharti Singh-Harsh Limbachiyaa के घर गूंजी किलकारी, सेलेब्स दे रहे बधाइयां
AajTak
भारती और हर्ष के ऐलान के बाद सोशल मीडिया और टीवी इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. कॉमेडियन भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से चर्चा में थीं. उन्होंने कई फोटोज शेयर कर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था. ऐसे में अब उनके बेटे के आने से फैंस और सेलेब्स बेहद खुश हैं. सभी हैप्पी कपल को बधाई दे रहे हैं.
कॉमेडियन भारती सिंह मां बन गई है. भारती के बेबी का इंतजार काफी समय से उनके परिवार और फैंस को था. ऐसे में अब भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने ऐलान कर दिया है कि उनके घर नन्हा मेहमान आ गया है. भारती सिंह ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने हर्ष के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बेटा हुआ है.'
भारती सिंह बनीं मां
भारती और हर्ष के ऐलान के बाद सोशल मीडिया और टीवी इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. कॉमेडियन भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी समय से चर्चा में थीं. उन्होंने कई फोटोज शेयर कर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था. भारती सिंह के फोटोशूट वायरल भी हुए थे. ऐसे में अब उनके बेटे के आने से फैंस और सेलेब्स बेहद खुश हैं. सभी हैप्पी कपल को बधाई दे रहे हैं.
खुशखबरी! कॉमेडियन भारती सिंह बनी मां, बेटे को दिया जन्म, खुशी से झूमे फैंस
फैंस और सेलेब्स ने दी बधाई
उमर रियाज, बंदगी कालरा, अदिति भाटिया, जैस्मिन भसीन, प्रियांक शर्मा, अनीता हसनंदानी, डेलनाज ईरानी, प्रतीक सहजपाल संग कई अन्य एक्टर्स भारती और हर्ष लिंबाचिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. प्रतीक सहजपाल ने लिखा, 'वाह..' एक्टर ज़ैन इमाम ने लिखा, 'बधाई हो भाई.' अनीता हसनंदानी ने लिखा, 'yayyy बधाइयां.' सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी भारती, हर्ष और उनके बच्चे को प्यार दे रहे हैं.













