
BF संग मूवी डेट एन्जॉय करने निकलीं Rakhi Sawant, लेकिन सो गए आदिल, यूजर्स बोले- परेशान मत करो, वरना भाग जाएगा...
AajTak
मूवी आउटिंग पर आदिल को सोता हुआ देखकर कई लोग राखी (Rakhi Sawant) के रिलेशनशिप का मजाक उड़ा रहे हैं और एक्ट्रेस से खूब मजे ले रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि शायद आदिल राखी से परेशान हो गए हैं.
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत इन दिनों सांतवें आसमान पर हैं. भई होना भी चाहिए, आखिर राखी को नए बॉयफ्रेंड जो मिल गए हैं. राखी के नए हफसफर आदिल खान दुर्रानी अपनी लेडी लव पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन अब लगता है कि आदिल राखी से बोर होने लगे हैं. अरे ये हम नहीं, बल्कि यूजर्स का कहना है. आइए जानते हैं क्यों?
मूवी डेट पर सोए राखी के बॉयफ्रेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राखी सावंत का आदिल संग एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राखी कहती दिख रही हैं- मैं आज मेरे स्वीटहार्ट के साथ फिल्म देखने आई हूं. लेकिन राखी जैसे ही कैमरे को आदिल की तरफ करती हैं तो वो टेबल पर सिर रखकर सो रहे होते हैं. आदिल को सोता देख राखी हैरानी से उनके पूछती हैं- बेबी तुम सो रहे हो. राखी की आवाज सुनकर आदिल नींद से उठकर कैमरे की ओर देखते हैं और वीडियो बनता देख चौंक जाते हैं.
भीड़ के बीच Aamir Khan ने खाए गोलगप्पे, वीडियो देख मुंह में आ जाएगा पानी
Hina Khan के बाद Meera Chopra ने खोली इंडियन डिजाइनर्स की पोल, बोलीं- कान्स के लिए सिर्फ...

पूर्व फुटबॉलर डेविड बेकहम के बड़े बेटे ब्रुकलिन बेकहम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये ऐलान कर दिया है कि वो उनके साथ अपने रिश्ते-नाते तोड़ रहे हैं. डेविड के बेटे ने उनपर आरोप लगाया कि वो झूठी छवि के लिए उनकी जिंदगी कंट्रोल करते हैं. उनकी पत्नी को बेइज्जत करते हैं. ब्रुकलिन ने दावा किया कि पेरेंट्स की वजह से वो कई सालों से एंग्जायटी में जी रहे थे.












