
BCCI Contract list 2024: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन क्यों हुए BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर, जानें पूरी कहानी
AajTak
BCCI Player Retainership: ईशान किशन और श्रेयर अय्यर बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं. दरअसल, दोनों ही क्रिकेटर्स की जो क्षमता है, उस पर कोई शक और सवाल नहीं है. लेकिन हाल में जिस तरह उन्होंने खुद को कई मौके पर अनुपलब्ध दिखाया,संभवत: उसी वजह से दोनों की बड़ा नुकसान हुआ हुआ. आइए इसके पीछे की कहानी समझने की कोशिश करते हैं.
Ishan Kishan-Shreyas Iyer BCCI Player Retainership: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ये वो दो क्रिकेटर हैं, जो अब BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. वैसे तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और दीपक हुड्डा शामिल हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के नाम पर ही हो रही है. ऐसे में यह समझने की कोशिश करते हैं कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा क्यों हुआ.
श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हैदराबाद और विशाखापत्तनम मुकाबलों में खेले थे, लेकिन इसके बाद वो इंजर्ड हो गए थे. मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे हिस्से में चयन से पहले एनसीए ने अय्यर को फिट घोषित कर दिया था, लेकिन उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम या मुंबई रणजी टीम के लिए खेलने के लिए उपस्थित नहीं हुए.
वहीं, ईशान किशन मानसिक थकान की बात कहकर साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद से टीम में शामिल नहीं किए हैं. ईशान किशन तो राहुल द्रविड़ और BCCI के कहने के बावजूद रणजी क्रिकेट में नहीं खेले. इस सप्ताह की शुरुआत में ईशान किशन डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में मैदान पर लौटे थे.
दरअसल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट रिटनेर्स लिस्ट से इसलिए बाहर किया गया क्योंकि उन्होंने व्यावहारिक रूप से खुद को भारत के लिए खेलने के लिए अनुपलब्ध बना लिया था. यह भी पढ़ें: BCCI Annual Contract List: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका... बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, देखें पूरी लिस्ट
ईशान किशन झारखंड टीम से भी रणजी मैच नहीं खेल रहे थे, इस सीजन में उन्होंने एक भी मैच अपनी टीम से नहीं खेला. इससे ना तो BCCI और ना तो टीम इंडिया का मैनेजमेंट खुश था. इसी बीच किशन आईपीएल कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग के लिए पहुंच गए.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









