
BCCI Contract list 2024: श्रेयस अय्यर और ईशान किशन क्यों हुए BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर, जानें पूरी कहानी
AajTak
BCCI Player Retainership: ईशान किशन और श्रेयर अय्यर बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो गए हैं. दरअसल, दोनों ही क्रिकेटर्स की जो क्षमता है, उस पर कोई शक और सवाल नहीं है. लेकिन हाल में जिस तरह उन्होंने खुद को कई मौके पर अनुपलब्ध दिखाया,संभवत: उसी वजह से दोनों की बड़ा नुकसान हुआ हुआ. आइए इसके पीछे की कहानी समझने की कोशिश करते हैं.
Ishan Kishan-Shreyas Iyer BCCI Player Retainership: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ये वो दो क्रिकेटर हैं, जो अब BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. वैसे तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और दीपक हुड्डा शामिल हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के नाम पर ही हो रही है. ऐसे में यह समझने की कोशिश करते हैं कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के साथ ऐसा क्यों हुआ.
श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हैदराबाद और विशाखापत्तनम मुकाबलों में खेले थे, लेकिन इसके बाद वो इंजर्ड हो गए थे. मौजूदा टेस्ट सीरीज के दूसरे हिस्से में चयन से पहले एनसीए ने अय्यर को फिट घोषित कर दिया था, लेकिन उसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम या मुंबई रणजी टीम के लिए खेलने के लिए उपस्थित नहीं हुए.
वहीं, ईशान किशन मानसिक थकान की बात कहकर साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद से टीम में शामिल नहीं किए हैं. ईशान किशन तो राहुल द्रविड़ और BCCI के कहने के बावजूद रणजी क्रिकेट में नहीं खेले. इस सप्ताह की शुरुआत में ईशान किशन डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में मैदान पर लौटे थे.
दरअसल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट रिटनेर्स लिस्ट से इसलिए बाहर किया गया क्योंकि उन्होंने व्यावहारिक रूप से खुद को भारत के लिए खेलने के लिए अनुपलब्ध बना लिया था. यह भी पढ़ें: BCCI Annual Contract List: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को तगड़ा झटका... बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया बाहर, देखें पूरी लिस्ट
ईशान किशन झारखंड टीम से भी रणजी मैच नहीं खेल रहे थे, इस सीजन में उन्होंने एक भी मैच अपनी टीम से नहीं खेला. इससे ना तो BCCI और ना तो टीम इंडिया का मैनेजमेंट खुश था. इसी बीच किशन आईपीएल कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ बड़ौदा में ट्रेनिंग के लिए पहुंच गए.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












