
BBC दफ्तरों पर इनकम टैक्स का एक्शन, जानिए सर्वे या सर्च में क्या है अंतर?
AajTak
Income Tax Action On BBC: वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के निशान पर मीडिया संस्थान बीबीसी (BBC) आ गया है और शुक्रवार को अलग-अलग दफ्तरों पर आयकर अधिकारियों की टीमों की एंट्री से हड़कंप मचा हुआ है.
मीडिया संस्थान बीबीसी (BBC) के दिल्ली-मुंबई समेत कई दफ्तरों पर आयकर विभाग ने एक्शन लिया है. दरअसल, मंगलवार सुबह से ही विभिन्न टीमें इन दफ्तरों में दाखिल हुईं और दस्तावेजों की तलाश शुरू कर दी. अब यहां ये समझना बेहद जरूरी है कि बीबीसी पर इनकम टैक्स ने सर्वे किया है या फिर ये एक छापा अथवा सर्च ऑपरेशन है.
वित्तीय अनियमितताओं का आरोप बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी दफ्तरों पर की गई इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कार्रवाई इंटरनेशनल टैक्सेसन और ट्रांसफर प्राइसिंग अनियमितताओं के आरोपों को लेकर की गई है. दरअसल, हम सर्वे और सर्च ऑपरेशन के बारे में बात इसलिए साफ करना चाहते हैं, क्योंकि सूत्रों के मुताबिक मीडिया संस्थान (बीबीसी) के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स की टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित बीबीसी ऑफिस के कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है. देश ही नहीं बल्कि लंदन स्थित BBC के दफ्तर में छापेमारी की कार्रवाई की भी जानकारी सामने आई है.
सर्वे और सर्च ऑपरेशन में अंतर ये समझना जरूरी है कि किसी भी मामले में आयकर विभाग कब सर्वे करता है और कब सर्च ऑपरेशन चलाता है. इसके साथ ही इन दोनों में आखिर अंतर क्या है? तो आपको बता दें कि एक Survey में आयकर अधिकारियों को केवल उन स्थानों में प्रवेश करने का अधिकार होता है, जिन्हें आपके बिजनेस या पेशे का स्थान माना जाता है. वहीं दूसरी ओर एक तलाशी अभियान या सर्च ऑपरेशन में आयकर विभाग की टीम में शामिल अधिकारी आपके बिजनेस एरिया के साथ ही आवासीय परिसर, वाहन, या किसी अन्य संबंधित स्थान की भी तलाशी ले सकते हैं. इस दौरान उनके ऊपर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होता.
दस्तावेजों की जांच को लेकर ये नियम Survey के दौरान इनकम टैक्स की टीम में शामिल अधिकारी सिर्फ आपके खातों जांच करते हुए वहां से जुटाए गए दस्तावेजों को जब्त कर सकते हैं. वहीं अगर टीम छापा मारकर सर्च ऑपरेशन चलाती है तो फिर अधिकारी न केवल दस्तावेजों को जब्त कर सकते हैं, बल्कि उन्हें ये अधिकार भी होते हैं कि पैसा, जेवर समेत अन्य मूल्यवान वस्तुओं को भी जब्त कर सकते हैं. एक और बड़ा अंतर ये होता है कि अगर इनकम टैक्स सर्वे होता है तो फिर अधिकारी किसी व्यक्ति की शारीरिक रूप से तलाशी नहीं ले सकते हैं, वहीं सर्च के दौरान परिसर में मौजूद सभी सदस्यों की फिजिकल जांच की जा सकती है.
धारा 132 के तहत मारी जाती है रेड बीबीसी दफ्तरों में शुक्रवार को जो कार्रवाई की जा रही है, वो इनकम टैक्स रेड या आयकर छापेमारी ही है. Raid दरअसल, आयकर की धारा 132 के तहत आती है. इसके तहत अधिकारी किसी व्यक्ति के कारोबार या घर कहीं पर भी छापा मार सकता है. ये कार्रवाई किसी भी समय पर की जा सकती है और इसके खत्म होने की भी कोई समय सीमा निर्धारित नहीं होती है.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












