
BB15: अभिजीत को बेस्ट फ्रेंड कहने पर प्रतीक ने उठाए दोनों की 'लव-हेट' दोस्ती पर सवाल, फूट-फूटकर रोईं देवोलीना
AajTak
देवोलीना बॉक्स में बैठे घरवाले को हराने के लिए अंदर स्प्रे डालती रहती हैं. यह देखकर प्रतीक उनसे कहते हैं-अंदर वेंटिलेशन की जगह तो छोड़ दो. इसपर देवोलीना कहती हैं- जब तुम करते हो कुछ तो तुम्हें कोई नहीं रोकता है ना, मुझे करने दो, जो मैं कर रही हूं.
बिग बॉस में दोस्त कब दुश्मन बन जाते हैं, इस बात का अंदाजा खुद घरवालों को भी नहीं होता है. ऐसा ही कुछ देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ भी हो रहा है. देवोलीना की उनके दोस्तों संग एक के बाद एक लड़ाइयां हो रही हैं. रश्मि और अभिजीत संग दोस्ती में दरार पड़ने के बाद अब देवोलीना की लड़ाई प्रतीक सहजपाल और राखी सावंत से भी होती हुई नजर आएगी.
More Related News













