
BB 15: सलमान खान-भारती सिंह का क्यूट डांस, कॉमेडी क्वीन ने एक्टर को किया KISS, उतारी नजर
AajTak
सलमान और भारती एक्टर के हिट गाने 'साथिया तूने क्या किया' गाने पर क्यूट डांस करते नजर आए. भारती ने सलमान के गाल पर किस किया और उनकी नजर भी उतारी. उन्होंने सलमान की गुदगुदी भी की जिससे एक्टर की हंसी छूट गई.
बिग बॉस 15 वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की क्लास तो लगती ही है, पर साथ में मस्ती का माहौल भी बनता है. इस वीकेंड का वार में महेश मांजरेकर के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया शामिल हुए हैं. कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के साथ शो के होस्ट सलमान खान का मजेदार प्रोमो सामने आया है.
More Related News













