
BB: प्रतीक का ब्रेकडाउन देख रातभर रोई थीं उनकी मां, नहीं खाया था खाना
AajTak
बिग बॉस 15 में प्रतीक सहजपाल और जय भानुशाली के बीच हुई लड़ाई के दौरान प्रतीक ने कांच तोड़कर खुद को नुकसान पहुंचा लिया था. इस ऐपिसोड को देखने के बाद कई लोगों ने रिएक्ट किया. किसी ने जय को गलत बताया तो किसी के अनुसार प्रतीक सही नहीं थे. अब जाकर प्रतीक की बहन प्रेरणा सहजपाल ने इस पर आजतक से एक्सक्लूसिव बात की है..
बिग बॉस 15 के प्रतीक सहजपाल को उनकी बहन प्रेरणा सहजपाल का जमकर सपोर्ट मिल रहा है. प्रेरणा इन दिनों प्रतीक का इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल कर रही हैं और आए दिन प्रतीक से जुड़े सारे इंफोर्मेशन फैंस संग शेयर करती हैं.
More Related News













