
Battlegrounds Mobile India में TDM मैच को आसानी से जीतने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
AajTak
बहुत कम टाइम में ही BGMI काफी पॉपुलर मोबाइल बैटल रॉयल गेम बन गया. बैटल रॉयल के अलावा इसमें प्लेयर्स दूसरे गेम मोड्स को भी खेल सकते हैं. इसमें एक गेम मोड टीम डेथ मैच (TDM) का भी है. ये 10 मिनट लंबा गेम होता है और चार-चार प्लेयर्स की दो टीमें इसमें फाइट लेती हैं.
बहुत कम टाइम में ही BGMI काफी पॉपुलर मोबाइल बैटल रॉयल गेम बन गया. बैटल रॉयल के अलावा इसमें प्लेयर्स दूसरे गेम मोड्स को भी खेल सकते हैं. इसमें एक गेम मोड टीम डेथ मैच (TDM) का भी है. ये 10 मिनट लंबा गेम होता है और चार-चार प्लेयर्स की दो टीमें इसमें फाइट लेती हैं. बैटल में सक्सेस के लिए BGMI के इस मोड में वेपन्स और दूसरे चीजों के बारे में पता होना चाहिए. यहां पर आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप TDM मोड में जीत सकते हैं. TDM में जीतने के लिए आपके पास आपकी च्वॉइस का वेपन होना चाहिए. इसमें जीत इस बात पर निर्भर करती है आप कितने अच्छे तरीके से ऐम करके सबको फिनिश करते हैं. इसमें क्लोज रेंज वेपन्स जैसे AKM और S12K आपकी काफी मदद करेंगे.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












