
Badrinath Yatra 2025: जब शिव-पार्वती ने खोया अपना घर, पढ़ें बद्रीनाथ धाम से जुड़ी ये पौराणिक कथा
AajTak
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बद्रीनाथ धाम से जुड़ी एक कथा के बारे में बताया कि कैसे भगवान विष्णु ने छल से शिवजी और माता पार्वती को उनके घर से बाहर निकाल दिया था और बद्रीनाथ धाम को अपना निवास स्थान बनाया था. आइए जानते हैं बद्रीनाथ धाम से जुड़ी ये अनोखी कहानी.
Badrinath Yatra 2025: उत्तराखंड स्थित बाबा बद्रीनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बद्रीनाथ के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. ज्यादातर लोगों को यह बात पता है कि बद्रीनाथ धाम में भगवान विष्णु का निवास है. लेकिन एक पौराणिक कथा के अनुसार, बद्रीनाथ पहले भगवान शिव और माता पार्वती का घर हुआ करता था. आइए आज आपको बताते हैं कि आखिर कैसे शिव-पार्वती का बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु का हो गया.
कभी शिवजी का घर था बद्रीनाथ धाम
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार नारद मुनि भगवान विष्णु के पास गए और बोले कि आप मानवता के लिए एक गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं, आप हर समय आदिशेष पर लेटे रहते हैं और आपकी पत्नी लक्ष्मी लगातार आपकी सेवा में रहती हैं. आप धरती पर मौजूद दूसरे जीवों के लिए अच्छा उदाहरण पेश नहीं कर रहे हैं. सृष्टि के बाकी सभी जीवों के लिए आपको कुछ उद्देश्यपूर्ण काम करना चाहिए.
तब सृष्टि के तमाम जीवों के उत्थान के लिए भगवान विष्णु साधना करने हिमालय की तरफ निकल पड़े. वहां उन्हें बद्रीनाथ में एक छोटा सुंदर सा घर मिला, जो साधना के लिए एक आदर्श स्थान था. भगवान विष्णु जब उस घर में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यह शिवजी और पार्वती जी का निवास स्थान है. भगवान विष्णु को लगा अगर वे अपने असली स्वरूप में इस घर में रहेंगे तो उन्हें शिवजी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. इसलिए भगवान नारायण ने एक छोटे से बच्चे का रूप धारण कर लिया और उसी घर के सामने बैठ गए.
जब भगवान शिव और माता पार्वती घर लौटे तो उन्होंने देखा कि एक छोटा बच्चा उनके घर के बाहर रो रहा है. यह देखकर माता पार्वती की ममता जाग गई और उन्होंने उस बच्चे को गोद में उठा लिया. इस पर शिवजी ने पार्वती जी को रोका और कहा कि यह बच्चा नहीं है बल्कि कोई और है, क्योंकि अगर ये बच्चा होता तो आस-पास कहीं तो इसके मां-बाप होते, लेकिन दूर-दूर तक कोई दिखाई नहीं दे रहा है.
लेकिन माता पार्वती ने शिवजी की बात नहीं मानी और वह बच्चे को लेकर घर के अंदर चली गई. शिवजी को इसका परिणाम पता था. लेकिन वह माता पार्वती की ममता के आगे खामोश हो गए. वो बच्चा भी प्रसन्नता से शिवजी को और माता पार्वती को देख रहा था. माता पार्वती ने बच्चे को सांत्वना दी और उसे खाना खिलाया. इसके बाद शिव-पार्वती बच्चे को घर में छोड़ वन में भ्रमण करने निकल गए.इस तरह विष्णु जी को मिल गया बद्रीनाथ जब शिवजी और माता पार्वती घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. यह देखकर पार्वती जी हैरान रह गई. लेकिन भगवान शिव सब समझ चुके थे. माता पार्वती ने उनसे कहा कि अब हमें क्या करना चाहिए. इस पर शिवजी बोले अब हमारे पास दो ही विकल्प हैं. एक तो यह कि वह अपने सामने मौजूद हर चीज को जला दें. दूसरा यह कि वो इस स्थान को छोड़कर कहीं और चले जाएं.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











