
Asia Cup 2025: पाकिस्तान अब क्रिकेट में होगा अलग-थलग... BCCI ने एशिया कप पर लिया बड़ा फैसला, ये टूर्नामेंट भी रद्द!
AajTak
यदि भारतीय टीम एशिया कप में भाग नहीं लेगी, तो इस टूर्नामेंट का आयोजन असंभव है क्योंकि इसके अधिकांश प्रायोजक भारत से हैं. एशिया कप का आखिरी संस्करण साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप से पहले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला गया था.
भारत-पाकिस्तान के बीच 8 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया था. हालांकि दोनों देशों के बीच तनाव अब भी बरकरार है. मौजूदा तनाव का असर दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर पड़ सकता है. इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को मौखिक रूप से ये बता दिया कि वो आगामी मेन्स एशिया कप 2025 से बाहर हो रहा है, साथ ही वो इसकी मेजबानी नहीं करेगा.
इस टूर्नामेंट को किया गया रद्द!
यही नहीं भारत वूमेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2025 में भी भाग नहीं लेगा, जो अगले महीने श्रीलंका में आयोजित किया जाना था. भारत के भाग नहीं लेने के कारण वूमेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप रद्द कर दिया गया है. जहां तक सितंबर में मेन्स एशिया कप के आयोजन का सवाल है, तो इस पर अंतिम फैसला जल्द ही एसीसी की बैठक में लिया जाएगा.
फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं. इस कदम के जरिए बीसीसीआई की कोशिश पाकिस्तान को क्रिकेट में भी अलग थलग-थलग करने की है. वैसे भी आंतकी देश पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत से मात खा रहा है.
यदि भारत एशिया कप में भाग नहीं लेगा, तो इस टूर्नामेंट का आयोजन असंभव है क्योंकि इंटरनेशनल मैचों के अधिकांश प्रायोजक भारत से है. भारत-पाकिस्तान मैच के जरिए ब्रॉडकास्टर को भारी मुनाफा होता है, ऐसे में टूर्नामेंट से भारत के हटने पर ब्रॉडकास्टर भी हाथ खींच लेंगे. बता दें कि पिछले साल एशिया कप के राइट्स सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हासिल किए थे, जो आठ सालों के लिए हैं. अगर एशिया कप 2025 का आयोजन नहीं होता है, तो इस डील पर फिर से काम करना होगा.
एसीसी के पांच फुल मेम्बर्स हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान का नाम शामिल है. ब्रॉडकास्ट के जरिए होने वाली कमाई में इन पांचों देशों को 15-15 प्रतिशत मिलता है, जबकि बाकि राशि एसोसिएट्स और सम्बद्ध कम्पनियों के बीच बांटी जाती है. बता दें कि एशिया कप का आयोजन सितंबर में भारत की मेजबानी में निर्धारित था.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












