
AP Inter Result 2025 Out: resultsbie.ap.gov.in ही नहीं, यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं AP इंटर की मार्कशीट
AajTak
AP Inter Results 2025: आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अगर आपने यह परीक्षा दी थी तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रथम और द्वितीय वर्ष के परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट - bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं.
AP Inter Results 2025: आंध्र प्रदेश इंटर फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अगर आपने यह परीक्षा दी थी तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट - bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं.
शिक्षा मंत्री ने जारी किया रिजल्ट मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश और बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP), गुंटूर के अधिकारी ने आज BIEAP इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (IPE) के फर्स्ट और सेकंड ईयर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. BIEAP प्रथम और द्वितीय वर्ष के रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट - bieap.gov.in और resultsbie.ap.gov.in पर उपलब्ध हैं.
इस बार 64 फीसदी रहा पास प्रतिशत वोकेशनल स्टूडेंट्स फर्स्ट ईयर रिजल्ट वोकेशनल स्ट्रीम में फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए, कुल 16,229 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 10,387 छात्र पास हुए, जिनका पास प्रतिशत 64% रहा. लड़कों का पास प्रतिशत 52% रहा, लड़कियों ने 77% के पास प्रतिशत के साथ काफी बेहतर प्रदर्शन किया.
वॉट्सअप पर ऐसे चेक करें रिजल्ट कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद साइट क्रैश हो जाती है, ऐसे में आप वॉट्सअप के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं प्रोसेस.
कब जारी होगी मार्कशीट BIEAP फर्स्ट और सेकंड ईयर की मूल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए छात्रों को कुछ दिनों के बाद अपने संबंधित स्कूलों में जाना होगा.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












