
Ananya Panday Birthday: ड्रग केस में फंसी अपनी स्पेशल फ्रेंड का Ishaan Khattar ऐसे निभा रहे साथ, लिखा प्यारा सा पोस्ट
ABP News
Ananya Panday Birthday: ईशान खट्टर ने अनन्या की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''हैप्पी केक डे ऐनी पाणिनी. उम्मीद करता हूं कि तुम्हारे साथ हमेशा सच्चाई, मजबूती और प्यार रहे.''
Ananya Panday Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर चंकी पांडेय (Chunky Pandey) की बेटी और 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से एक्टिंग जगत में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडेय (Ananya Panday) आज अपना 24 वां जन्मदिन मना रही हैं. वैसे तो आम तौर पर बर्थडे का सेलिब्रेशन किसी के लिए भी बेहद खास होता है. हालांकि, ड्रग्स केस में आर्यन के फंसने के बाद एनसीबी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडेय पर शिकंजा कसा. ड्रग चैट मिलने के बाद उनसे कई दफा पूछताछ की गई, इस दौरान एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) अपनी स्पेशल फ्रेंड या यूं कहे रूमर्ड गर्ल फ्रेंड अनन्या के साथ खड़े रहें. उनके बर्थडे पर भी ईशान ने बड़े खास और सिंपल अंदाज में पोस्ट किया है और सपोर्ट दिखाया है.
''सच्चाई तुम्हारे साथ रहें''
