
Amitabh Bachchan को जब दीवार का मंदिर वाला सीन करने में लगा डर, 15 घंटों तक कमरे में रहे थे बंद
AajTak
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें साल 1975 में आई फिल्म दीवार का आईकॉनिक मंदिर वाला सीन करने में काफी डर लग रहा था. बिग बी ने कहा कि वो इतना ज्यादा डर गए थे कि वो करीब 15 घंटों तक अपने रूम में लॉक रहे थे. हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए अमिताभ ने कहा- कई बार कुछ ऐसे सीन्स होते हैं, जिन्हें करना काफी मुश्किल होता है.
Kaun Banega Crorepati 14: मेगा स्टार अमिताभ बच्चन टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति की जान है. शो में अमिताभ ना सिर्फ कंटेस्टेंट संग मस्ती करते हैं, बल्कि दर्शकों के साथ अपनी जिंदगी के खास किस्सों को भी साझा करते हैं. अब अमिताभ ने शो में कुछ ऐसा बताया है, जो शायद अभी तक किसी नहीं पता था.
अमिताभ को मंदिर में जाने से क्यों लग रहा था डर?
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्हें साल 1975 में आई फिल्म दीवार का आईकॉनिक मंदिर वाला सीन करने में काफी डर लग रहा था. बिग बी ने कहा कि वो इतना ज्यादा डर गए थे कि वो करीब 15 घंटों तक अपने रूम में लॉक रहे थे.
हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से बातचीत करते हुए अमिताभ ने कहा- कई बार कुछ ऐसे सीन्स होते हैं, जिन्हें करना काफी मुश्किल होता है. आपको भी लगता है कि ये तो मुश्किल है और आप तुरंत इसे नहीं कर पाएंगे. ऐसे में आपको उसे क्रैक करने के लिए कुछ समय चाहिए होता है.
बिग बी ने आगे कहा- अब जब हम पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे हैं तो मैं आपको अपनी फिल्म का किस्सा बताता हूं. मेरी फिल्म दीवार में एक सीन था, जिसमें मेरा कैरेक्टर विजय पहली बार मंदिर जाकर अपनी मां के लिए प्रार्थना करता है. मेरे लिए वो बहुत मुश्किल सीन था. मैं काफी सुबह मेकअप करके अपने लुक के साथ रेडी हो गया था. यश चोपड़ा जी (फिल्म के डायरेक्टर) सेट पर आए और उन्होंने कहा- चलो भाई, शॉट रेडी है. यकीन मानिए मैं अपने रूम से बाहर नहीं आ पा रहा था.
सुबह से रात तक कमरे में बंद रहे थे अमिताभ

रियल एस्टेट 'क्वीन' बनीं रिमी सेन, बॉलीवुड से दूरी पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- आज भी सलमान-शाहरुख...
हंगामा और धूम फेम रिमी सेन ने बॉलीवुड छोड़ने की असली वजह बताई है. अब दुबई में रियल एस्टेट बिजनेस चला रहीं रिमी का बदला लुक भी चर्चा में है. इंडस्ट्री को मेल डॉमिनेटिंग बताते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में करियर ज्यादा लंबा नहीं होता, खासकर महिलाओं के लिए.












