
Amazon भारत में करेगा बड़ा बदलाव, Prime Video पर सब्सक्रिप्शन के बाद भी नजर आएंगे Ads
AajTak
Amazon Prime Video Ads Plan: Amazon अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में जल्द ही बदलाव कर सकता है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वे सब्सक्रिप्शन के साथ ही Ads भी दिखाएंगे. यानी आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के बाद भी Ads देखने होंगे. कंपनी का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर ऐड्स की संख्या बहुत कम होगी. साथ ही वे ऐड-फ्री प्लान भी ऑफर करेंगे.
जल्द ही आपको टीवी और फोन्स पर Ads देखने के लिए पैसे देने होंगे! ऐसा इसलिए क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म्स सब्सक्रिप्शन के बाद भी लोगों को Ads परोसने की प्लानिंग में लगे हुए हैं. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मेक्सिको, स्पेन और यूके के बाद अब बारी भारत की है.
इन देशों में इस साल की शुरुआत से Amazon ने सब्सक्रिप्शन के साथ Ads दिखना शुरू कर दिया है. वहीं अगले साल की शुरुआत से भारत में भी ऐसा ही होने वाला है. Amazon ने कन्फर्म कर दिया है कि Prime Video जल्द ही भारत में Ads दिखाना शुरू करेगा.
भारत ही नहीं Prime Video पर ब्राजील, जापान, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड में भी अगले साल से Ads दिखेंगे. कंपनी का कहना है कि Ads दिखाने का कारण कंटेंट में फंडिंग को बरकरार रखना है. आसान भाषा में कहें, तो OTT प्लेटफॉर्म्स पर अच्छे कंटेंट आते रहे इसके लिए कंपनी Ads दिखाएगी.
यह भी पढ़ें: iPhone 13 हुआ कई हजार रुपये सस्ता, Amazon पर मिल रही डील
कंपनी का कहना है कि OTT प्लेटफॉर्म पर सामान्य और दूसरी स्ट्रीमिंग टीवी के मुकाबले कम Ads देखने को मिलेंगे. Amazon ने बताया है कि भले ही कुछ प्लान्स के साथ Ads नजर आएंगे, लेकिन कंज्यूमर्स के पास ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान भी होगा. कंपनी जल्द ही इसकी कीमतों का ऐलान कर देगी.
Amazon का कहना है कि Prime Video पर Ads इंट्रोड्यूस करने से कई हफ्ते पहले ही कंपनी यूजर्स को इसकी जानकारी दे देगी. इसकी जानकारी कंपनी ईमेल के जरिए देगी. साथ ही कंपनी Ad-Free ऑप्शन के बारे में भी यूजर्स को जानकारी दे देगी.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












