
Amazon दे रहा है 30,000 रुपये जीतने का बंपर मौका, आज करना होगा ये आसान काम
AajTak
Amazon Quiz Answers for 26 June 2022: Amazon Daily Quiz के जरिए आप बंपर इनाम Amazon Pay Balance में जीत सकते हैं. यहां इसका पूरा तरीका बता रहे हैं.
Amazon Quiz के जरिए आप आज यानी 26 जून 2022 को 30 हजार रुपये जीत सकते हैं. इसके लिए आपको बस पांच आसान सवालों के सही जवाब देने हैं. Amazon डेली यूजर्स को इनाम जीतने का मौका देता है. आज के Amazon Daily Quiz की शुरुआत हो गई है.
ये Daily Quiz आज रात 12 बजे तक चलेगा. यानी आप आज रात तक इस क्विज में हिस्सा ले सकते हैं. हालांकि, विनर की घोषणा कल की जाएगी. Amazon क्विज के विनर को लकी ड्रॉ के जरिए सेलेक्ट किया जाता है.
Amazon Quiz को केवल ऐप के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है. Amazon ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड होने के बाद आप फन सेक्शन में जाकर डेली क्विज खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- गजब का फीचर! WhatsApp पर बिना टाइप किए भेज सकेंगे मैसेज, Android फोन में काम करती है ट्रिक
यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके सही जवाब बता रहे हैं. इन जवाब को देकर आप भी इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो सकते हैं. अगर आप विनर बनते हैं तो आपके Amazon Pay Balance में इनाम की राशि दी जाएगी.
1. The top 2 ranked players in the ATP rankings are set to miss which Grand Slam this year, since ATP rankings were introduced in 1973?

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.











