
Alia Ranbir wedding: आलिया से शादी के बाद एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे रणबीर, ऐसा है प्लान!
AajTak
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही सात फेरे लेकर एक दूजे के होने वाले हैं. दोनों स्टार्स की शादी की चर्चा जोरों पर है. रणबीर और आलिया की शादी पर ही हर किसी की नजरें टिकी हुई है.
Ranbir Kapoor -Alia Bhatt Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हमेशा के लिए दो से एक होने जा रहे हैं. एक दूसरे के प्यार में डूबे रणबीर और आलिया अपनी शादी पर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाएंगे. दोनों ने अपनी शादी को लेकर खास प्लानिंग की है. नई रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद दोनों अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेने वाले हैं. हालांकि, ये ब्रेक ज्यादा लंबा नहीं होगा.
शादी के एक हफ्ते बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे रणबीर
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद रणबीर कपूर मनाली में अपनी शूटिंग पर लौटने से पहले सिर्फ एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे. मनाली में रणबीर मुराद खेतानी की फिल्म एनिमल की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी अहम रोल में नजर आएंगे.
Ranbir-Alia ने बनाया था विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान! जानें क्यों करना पड़ा कैंसिल?
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है- रणबीर कपूर 22 अप्रैल को अपनी फिल्म एनिमल की शूटिंग के लिए मनाली जाएंगे. ये दो दिन का शेड्यूल होगा. इसके बाद मुंबई में एक हफ्ते की शूटिंग होगी. इसके बाद रणबीर ब्रह्मास्त्र फिल्म के रिलीज होने के बाद ही एनिमल की शूटिंग दोबारा से शुरू करेंगे. ब्रह्मास्त्र में रणबीर के साथ आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं.
यानी देखा जाए तो रणबीर शादी के बाद एक शॉर्ट ब्रेक लेकर ही काम में जुट जाएंगे. अभी भी शादी की तैयारियों के बीच रणबीर और आलिया शूटिंग में वक्त दे रहे हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










