
Alia Bhatt संग शादी के सवाल पर बोले Ranbir Kapoor- 'पागल कुत्ते ने नहीं काटा है'
AajTak
रणबीर और आलिया एक-दूसरे संग कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. साल 2018 में जब दोनों ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू की थी तो दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. हाल ही में दोनों ने फिल्म की शूटिंग वाराणसी में पूरी की है.
पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर कई बातें सामने आ रही हैं. कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट की सब्यासाची संग फोटो भी वायरल हुई थी, जिसके बाद फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि रणबीर कपूर संग आलिया शादी आखिरकार रचाने ही जा रही हैं. इसके अलावा रणबीर और आलिया को डिजाइनर बीना कनन संग भी स्पॉट किया गया.
फैन्स लगातार सवाल कर रहे हैं कि दोनों ने अपनी शादी की शॉपिंग शुरू कर दी है क्या. हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने शादी की तारीख से जुड़े सवाल पर रिएक्ट किया. रणबीर का कहना रहा कि वह और आलिया शादी करने के पूरे मूड में हैं और दोनों जल्द शादी के बंधन में भी बंधेंगे.
रणबीर और आलिया एक-दूसरे संग कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. साल 2018 में जब दोनों ने फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग शुरू की थी तो दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. हाल ही में दोनों ने फिल्म की शूटिंग वाराणसी में पूरी की है. पहली बार ऐसा होगा, जब रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फैन्स का इसपर यह पूछना है कि दोनों फिल्म की रिलीज से पहले शादी के बंधन में तो नहीं बंध रहे हैं?
माथे पर चंदन, गले में माला, 4 साल में Brahmastra की शूटिंग पूरी करके बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे Ranbir-Alia
रणबीर ने किया रिएक्ट रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट संग शादी की तारीख पर रिएक्ट करते हुए कहा, "मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को अनाउंस कर दूं डेट, लेकिन इतना जरूर बता सकता हूं कि मैं और आलिया दोनों ही शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि यह जल्द होगा." एक्टर ने शादी की डेट बताने से इनकार कर दिया.
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding plan: आलिया-रणबीर की अप्रैल में होगी शादी? पापा महेश भट्ट ने दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











