
Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने योगी सरकार से की न्याय की मांग, बोलीं- समर सिंह को फांसी हो
AajTak
26 मार्च को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे को वाराणसी के एक होटल में मृत पाया गया था. पुलिस ने माना कि उन्होंने खुदकुशी की है. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने उनकी हत्या का शक जताया था और भोजपुरी सिंगर समर सिंह को इसका जिम्मेदार ठहराया था. अब उनकी मां ने समर सिंह को फांसी देने की मांग सरकार से की है.
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड केस में बड़े मोड़ आ रहे हैं. 26 मार्च को एक्ट्रेस को वाराणसी के एक होटल में मृत पाया गया था. पुलिस ने माना कि उन्होंने खुदकुशी की है. हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस की मां ने उनकी हत्या का शक जताया था. फैंस ने भी आकांक्षा दुबे के बॉयफ्रेंड और भोजपुरी सिंगर समर सिंह का इस मामले में हाथ होने पर शक जताया था. आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. ऐसे में अब उनकी मां ने समर सिंह को फांसी देने की मांग सरकार से की है.
'समर को दो फांसी': मधु दुबे
आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने आजतक से बातचीत में कहा, 'मैं योगी सरकार से यही चाहती हूं कि मेरी बेटी को न्याय दिलाएं. समर सिंह और संजय सिंह को फांसी की सजा होनी चाहिए. वो आत्महत्या नहीं कर सकती. संजय सिंह और समर सिंह ने मिलकर उसे मारा है. पहले भी वो बताती थी कि समर उसे बहुत टॉर्चर करता था. किसी के साथ काम नहीं करने देता था. कहता था खाली मेरे साथ काम करो.'
आकांक्षा के पिता और चाचा से भी आजतक ने बातचीत की. एक्ट्रेस के पिता ने कहा कि आकांक्षा उनकी बेटी नहीं, बेटा थी. वही परिवार चलाती थी. साथ ही पिता ने आरोप लगाया कि भोजपुरी सिंगर समर सिंह सिर्फ अपने साथ काम करने का दबाव आकांक्षा पर बनाता था. आकांक्षा दुबे के परिवार के अलावा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी आकांक्षा दुबे को न्याय दिलाने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'मैं मीडिया से कहूंगी कि वो आकांक्षा को न्याय दिलाए.'
आकांक्षा ने लगाई फांसी?
वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी. जानकारी के मुताबिक, आकांक्षा होटल के कमरा नंबर 105 में ठहरी थीं. जब सुबह बहुत देर तक वो अपने कमरे से बाहर नहीं आईं, तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मास्टर चाबी की मदद से कमरे को खोला तो आकांक्षा दुबे का शव को पंखे से लटका पाया था. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











