)
Afghanistan: महिलाओं पर हावी होता जा रहा तालिबान, घर से निकलना तो दूर, खिड़की पर खड़ा होना, बोलना भी जुर्म
Zee News
Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान सरकार लगातार महिलाओं के खिलाफ नए कानून बना रही है. अब महिलाओं के घर की खिड़कियों को बंद करने का फरमान जारी किया गया है. चलिए ऐसे में जानते हैं कि महिलाएं यहां और किस-किस तरह के कानूनों का सामना कर रही हैं.
नई दिल्ली: कैसा हो जब अचानक एक नियम बनाकर कह दिया जाए कि आप अपने घर में भी खुलकर नहीं बोल सकते, या फिर अपने मनचाहे कपड़े नहीं पहन सकते, या अपने घर की खिड़की पर भी नहीं खड़े हो सकते. सुनकर ही ऐसा लग रहा है कि कोई दम घोंट रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तालिबान के राज में महिलाएं इन हालातों को झेल रही हैं. जी हां, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार में महिलाओं का जीना हर दिन दूभर होता जा रहा है. अब तालिबान ने महिलाओं के खिलाफ एक और कानून बना दिया गया है, जिसमें रेसिडेंशियल इलाकों की बिल्डिंग्स में खिड़कियों पर बैन लगाने के आदेश दिए हैं.
