
Actress Cat Fight: जब Taimur की मम्मी Kareena Kapoor ने इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस से कर ली थी हाथापाई, आज तक साथ नहीं दिखी हैं दोनों!
ABP News
फिल्मी गलियारों में कहा जाता है एक बात से करीना कपूर (Kareena Kapoor) इस कदर खफा हुईं कि उन्होंने भरे सेट पर एक्ट्रेस को थप्पड़ ही जड़ दिया था.
Kareena Kapoor Bipasha Basu Cat Fight: हिंदी सिनेमा के शुरुआती दौर से लेकर अब तक का इतिहास देख लीजिए. एक्ट्रेस के बीच कुछ खट्टी कुछ मीठी नोंक-झोंक हर दौर में अखबारों की सुर्खियां बनी. ऐसी ही सुर्खियां बटोरी थी तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) की मम्मी करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी वो भी तब जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा ही था. यानि ये बात अब से लगभग 20 साल पुरानी है लेकिन इसके चर्चे आज भी खूब होते हैं. ये 2001 की बात है जब करीना कपूर अजनबी फिल्म (Ajnabee Movie) की शूटिंग कर रही थीं और उनके साथ इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही थीं बिपाशा बसु (Bipasha Basu).
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा बसु और करीना कपूर (Bipasha Basu and Kareena Kapoor) के बीच रिश्ता सामान्य नहीं था. और समय के साथ ये दिक्कत बढ़ती गई. एक वक्त ऐसा आया कि दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई. फिल्मी गलियारों में कहा जाता है एक बात से बेबो इस कदर खफा हुईं कि उन्होंने भरे सेट पर बिपाशा बसु (Bipasha Basu) को थप्पड़ ही जड़ दिया था. लेकिन ये नौबत आई क्यों ये भी आपको बता देते हैं.
