Aaj Ka Panchang: आज 9 फरवरी 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह
AajTak
आज का पंचांग
पंचांग- 9 फरवरी 2024
विक्रम संवत - 2080, अनला शक सम्वत - 1945, शोभकृत पूर्णिमांत - माघ अमांत - पौष
तिथि कृष्ण पक्ष चतुर्दशी- फरवरी 08 11:17 AM- फरवरी 09 08:02 AM कृष्ण पक्ष अमावस्या- फरवरी 09 08:02 AM- फरवरी 10 04:28 AM
नक्षत्र श्रवण - फरवरी 09 02:14 AM- फरवरी 09 11:29 PM
योग व्यातीपात - फरवरी 08 11:09 PM- फरवरी 09 07:06 PM
सूर्य और चंद्रमा का समय सूर्योदय - 7:07 AM सूर्यास्त - 6:14 PM चन्द्रास्त - 5:27 PM
Redmi Note 14 Price in India: शाओमी ने अपनी लेटेस्ट रेडमी नोट सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- Redmi Note 14 5G, Note 14 Pro 5G और Note 14 Pro+ 5G को लॉन्च किया है. इन फोन्स में दमदार प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत.
यूजीसी प्रमुख ने कहा कि पिछले कुछ सालों से मिले फीडबैक के आधार पर, सीयूईटी देने वाले छात्रों के लिए बेहतर, अधिक कुशल और अनुकूल वातावरण देने के लिए परीक्षा प्रक्रिया में निरंतर सुधार करना भी जरूरी है. इसी कारण, यूजीसी ने 2025 के लिए सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी के संचालन की समीक्षा के लिए एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है.
रील बनाने के जुनून में कई लोग ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जो न केवल उनकी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देती हैं. उनका मकसद बस इतना होता है कि उनकी रील सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए. लेकिन कई बार रील बनाने का यह जुनून उन्हें असल जिंदगी की जिम्मेदारियों से बेखबर कर देता है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है.